Tuesday, 21 March 2023

॥ अथ श्री देव्याः कवचम् ॥

 



॥ अथ श्री देव्याः कवचम् ॥


विनियोगः - ॐ अस्य श्रीचण्डीकवचस्यब्रह्मा ऋषिः, अनुष्टुप् छन्दः, चामुण्डा देवता, अङ्गन्यासोक्तमातरो बीजम्, दिग्बन्धदेवतास्तत्त्वम्, श्रीजगदम्बाप्रीत्यर्थे सप्तशतीपाठाङ्गत्वेनजपे विनियोगः।


॥ ॐ नमश्‍चण्डिकायै ॥


॥ मार्कण्डेय उवाच ॥

ॐ यद्‌गुह्यं परमं लोकेसर्वरक्षाकरं नृणाम्।

यन्न कस्यचिदाख्यातंतन्मे ब्रूहि पितामह॥1॥


॥ ब्रह्मोवाच ॥

अस्ति गुह्यतमं विप्र सर्वभूतोपकारकम्।

देव्यास्तु कवचं पुण्यं तच्छृणुष्व महामुने॥2॥


प्रथमं शैलपुत्री च द्वितीयं ब्रह्मचारिणी।

तृतीयं चन्द्रघण्टेति कूष्माण्डेति चतुर्थकम् ॥3॥


पञ्चमं स्कन्दमातेति षष्ठं कात्यायनीति च।

सप्तमं कालरात्रीति महागौरीति चाष्टमम्॥4॥


नवमं सिद्धिदात्री च नवदुर्गाः प्रकीर्तिताः।

उक्तान्येतानि नामानि ब्रह्मणैव महात्मना॥5॥


अग्निना दह्यमानस्तु शत्रुमध्ये गतो रणे।

विषमे दुर्गमे चैव भयार्ताः शरणं गताः॥6॥


न तेषां जायते किंचिदशुभं रणसंकटे।

नापदं तस्य पश्यामि शोकदुःखभयं न हि॥7॥


यैस्तु भक्त्या स्मृता नूनं तेषां वृद्धिः प्रजायते।

ये त्वां स्मरन्ति देवेशि रक्षसे तान्न संशयः॥8॥


प्रेतसंस्था तु चामुण्डा वाराही महिषासना।

ऐन्द्री गजसमारुढा वैष्णवी गरुडासना॥9॥


माहेश्‍वरी वृषारुढा कौमारी शिखिवाहना।

लक्ष्मीः पद्मासना देवी पद्महस्ता हरिप्रिया॥10॥


श्‍वेतरुपधरा देवी ईश्‍वरी वृषवाहना।

ब्राह्मी हंससमारुढा सर्वाभरणभूषिता॥11॥


इत्येता मातरः सर्वाः सर्वयोगसमन्विताः।

नानाभरणशोभाढ्या नानारत्नोपशोभिताः॥12॥


दृश्यन्ते रथमारुढा देव्यः क्रोधसमाकुलाः।

शङ्खं चक्रं गदां शक्तिं हलं च मुसलायुधम्॥13॥


खेटकं तोमरं चैव परशुं पाशमेव च।

कुन्तायुधं त्रिशूलं च शार्ङ्गमायुधमुत्तमम्॥14॥


दैत्यानां देहनाशाय भक्तानामभयाय च।

धारयन्त्यायुधानीत्थं देवानां च हिताय वै॥15॥


नमस्तेऽस्तु महारौद्रे महाघोरपराक्रमे।

महाबले महोत्साहे महाभयविनाशिनि॥16॥


त्राहि मां देवि दुष्प्रेक्ष्ये शत्रूणां भयवर्धिनि।

प्राच्यां रक्षतु मामैन्द्री आग्नेय्यामग्निदेवता॥17॥


दक्षिणेऽवतु वाराही नैर्ऋत्यां खड्गधारिणी।

प्रतीच्यां वारुणी रक्षेद् वायव्यां मृगवाहिनी॥18॥


उदीच्यां पातु कौमारी ऐशान्यां शूलधारिणी।

ऊर्ध्वं ब्रह्माणि मे रक्षेदधस्ताद् वैष्णवी तथा॥19॥


एवं दश दिशो रक्षेच्चामुण्डा शववाहना।

जया मे चाग्रतः पातु विजया पातु पृष्ठतः॥20॥


अजिता वामपार्श्वे तु दक्षिणे चापराजिता।

शिखामुद्योतिनि रक्षेदुमा मूर्ध्नि व्यवस्थिता॥21॥


मालाधरी ललाटे च भ्रुवौ रक्षेद् यशस्विनी।

त्रिनेत्रा च भ्रुवोर्मध्ये यमघण्टा च नासिके॥22॥


शङ्खिनी चक्षुषोर्मध्ये श्रोत्रयोर्द्वारवासिनी।

कपोलौ कालिका रक्षेत्कर्णमूले तु शांकरी॥23॥


नासिकायां सुगन्धा च उत्तरोष्ठे च चर्चिका।

अधरे चामृतकला जिह्वायां च सरस्वती॥24॥


दन्तान् रक्षतु कौमारी कण्ठदेशे तु चण्डिका।

घण्टिकां चित्रघण्टा च महामाया च तालुके ॥25॥


कामाक्षी चिबुकं रक्षेद् वाचं मे सर्वमङ्गला।

ग्रीवायां भद्रकाली च पृष्ठवंशे धनुर्धरी॥26॥


नीलग्रीवा बहिःकण्ठे नलिकां नलकूबरी।

स्कन्धयोः खङ्‍गिनी रक्षेद् बाहू मे वज्रधारिणी॥27॥


हस्तयोर्दण्डिनी रक्षेदम्बिका चाङ्गुलीषु च।

नखाञ्छूलेश्‍वरी रक्षेत्कुक्षौ रक्षेत्कुलेश्‍वरी॥28॥


स्तनौ रक्षेन्महादेवी मनः शोकविनाशिनी।

हृदये ललिता देवी उदरे शूलधारिणी॥29॥


नाभौ च कामिनी रक्षेद् गुह्यं गुह्येश्‍वरी तथा।

पूतना कामिका मेढ्रं गुदे महिषवाहिनी ॥30॥


कट्यां भगवती रक्षेज्जानुनी विन्ध्यवासिनी।

जङ्घे महाबला रक्षेत्सर्वकामप्रदायिनी ॥31॥


गुल्फयोर्नारसिंही च पादपृष्ठे तु तैजसी।

पादाङ्गुलीषु श्री रक्षेत्पादाधस्तलवासिनी॥32॥


नखान् दंष्ट्राकराली च केशांश्‍चैवोर्ध्वकेशिनी।

रोमकूपेषु कौबेरी त्वचं वागीश्‍वरी तथा॥33॥


रक्तमज्जावसामांसान्यस्थिमेदांसि पार्वती।

अन्त्राणि कालरात्रिश्‍च पित्तं च मुकुटेश्‍वरी॥34॥


पद्मावती पद्मकोशे कफे चूडामणिस्तथा।

ज्वालामुखी नखज्वालामभेद्या सर्वसंधिषु॥35॥


शुक्रं ब्रह्माणि मे रक्षेच्छायां छत्रेश्‍वरी तथा।

अहंकारं मनो बुद्धिं रक्षेन्मे धर्मधारिणी॥36॥


प्राणापानौ तथा व्यानमुदानं च समानकम्।

वज्रहस्ता च मे रक्षेत्प्राणं कल्याणशोभना॥37॥


रसे रुपे च गन्धे च शब्दे स्पर्शे च योगिनी।

सत्त्वं रजस्तमश्‍चैव रक्षेन्नारायणी सदा॥38॥


आयू रक्षतु वाराही धर्मं रक्षतु वैष्णवी।

यशः कीर्तिं च लक्ष्मीं च धनं विद्यां च चक्रिणी॥39॥


गोत्रमिन्द्राणि मे रक्षेत्पशून्मे रक्ष चण्डिके।

पुत्रान् रक्षेन्महालक्ष्मीर्भार्यां रक्षतु भैरवी॥40॥


पन्थानं सुपथा रक्षेन्मार्गं क्षेमकरी तथा।

राजद्वारे महालक्ष्मीर्विजया सर्वतः स्थिता॥41॥


रक्षाहीनं तु यत्स्थानं वर्जितं कवचेन तु।

तत्सर्वं रक्ष मे देवि जयन्ती पापनाशिनी॥42॥


पदमेकं न गच्छेत्तु यदीच्छेच्छुभमात्मनः।

कवचेनावृतो नित्यं यत्र यत्रैव गच्छति॥43॥


तत्र तत्रार्थलाभश्‍च विजयः सार्वकामिकः।

यं यं चिन्तयते कामं तं तं प्राप्नोति निश्‍चितम्।


परमैश्‍वर्यमतुलं प्राप्स्यते भूतले पुमान्॥44॥

निर्भयो जायते मर्त्यः संग्रामेष्वपराजितः।


त्रैलोक्ये तु भवेत्पूज्यः कवचेनावृतः पुमान्॥45॥

इदं तु देव्याः कवचं देवानामपि दुर्लभम् ।


यः पठेत्प्रयतो नित्यं त्रिसन्ध्यं श्रद्धयान्वितः॥46॥

दैवी कला भवेत्तस्य त्रैलोक्येष्वपराजितः।


जीवेद् वर्षशतं साग्रमपमृत्युविवर्जितः॥47॥

नश्यन्ति व्याधयः सर्वे लूताविस्फोटकादयः।


स्थावरं जङ्गमं चैव कृत्रिमं चापि यद्विषम्॥48॥

अभिचाराणि सर्वाणि मन्त्रयन्त्राणि भूतले।


भूचराः खेचराश्‍चैव जलजाश्‍चोपदेशिकाः॥49॥

सहजा कुलजा माला डाकिनी शाकिनी तथा।


अन्तरिक्षचरा घोरा डाकिन्यश्‍च महाबलाः॥50॥

ग्रहभूतपिशाचाश्‍च यक्षगन्धर्वराक्षसाः।


ब्रह्मराक्षसवेतालाः कूष्माण्डा भैरवादयः ॥51॥

नश्यन्ति दर्शनात्तस्य कवचे हृदि संस्थिते।


मानोन्नतिर्भवेद् राज्ञस्तेजोवृद्धिकरं परम्॥52॥

यशसा वर्धते सोऽपि कीर्तिमण्डितभूतले।


जपेत्सप्तशतीं चण्डीं कृत्वा तु कवचं पुरा॥53॥

यावद्भूमण्डलं धत्ते सशैलवनकाननम्।


तावत्तिष्ठति मेदिन्यां संततिः पुत्रपौत्रिकी॥54॥

देहान्ते परमं स्थानं यत्सुरैरपि दुर्लभम्।


प्राप्नोति पुरुषो नित्यं महामायाप्रसादतः॥55॥

लभते परमं रुपं शिवेन सह मोदते॥ॐ॥56॥


॥ इति देव्याः कवचं सम्पूर्णम् ॥





Tuesday, 8 November 2022

🌹🌹🌹🌹🍀खण्डग्रास चन्द्र ग्रहण काल 🍀🌹🌹🌹🌹

चन्द्र ग्रहण प्रारम्भ (चन्द्रोदय के साथ) - 05:32 PM
🌕🌖🌗🌘🌑🌒🌓🌔🌕
चन्द्र ग्रहण समाप्त - 06:18 PM
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
चन्द्रोदय - 05:32 
🌹🌹🌹🌹🌹
स्थानीय ग्रहण की अवधि - 00 घण्टे 45 मिनट्स 48 सेकण्ड्स
🌺🌺🌺🌺🌺🌺
उपच्छाया से पहला स्पर्श - 01:33 PM
प्रच्छाया से पहला स्पर्श - 02:40 PM
खग्रास प्रारम्भ - 03:47 PM
🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️
परमग्रास चन्द्र ग्रहण - 04:29 PM
खग्रास समाप्त - 05:11 PM
प्रच्छाया से अन्तिम स्पर्श - 06:18 PM
उपच्छाया से अन्तिम स्पर्श - 07:25 PM
🌸🌸🌸🌸🌸💮💮💮💮💮💮
खग्रास की अवधि - 01 घण्टा 24 मिनट्स 28 सेकण्ड्स
खण्डग्रास की अवधि - 03 घण्टे 38 मिनट्स 35 सेकण्ड्स
उपच्छाया की अवधि - 05 घण्टे 52 मिनट्स 02 सेकण्ड्स
🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀
चन्द्र ग्रहण का परिमाण - 1.36
उपच्छाया चन्द्र ग्रहण का परिमाण - 2.42
💐💐💐💐💐🌹🌹🌹
सूतक प्रारम्भ - 09:21 AM
सूतक समाप्त - 06:18 PM
🍀🍀🍀🍀🍀🪴🪴🪴
बच्चों, बृद्धों और अस्वस्थ लोगों के लिये सूतक प्रारम्भ - 02:48 PM
बच्चों, बृद्धों और अस्वस्थ लोगों के लिये सूतक समाप्त - 06:18 PM
🍁🍁🍁🍁🍁

Sunday, 23 October 2022

🌹धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज पर्वों की तिथि व पूजन मुहूर्त🌹


✍️ यम पंचक ✍️

यम पंचक 22 अक्टूबर की शाम 4:32 बजे से 27 अक्टूबर दोपहर 2:12 बजे तक रहेगा। शास्त्रों में यम पंचक के के समय में दीपदान का विधान करने को कहा गया है। इस यम पंचक में दीपदान करने से अनंत पुण्यफल की प्राप्ति होती है।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

✍️ धनतेरस, नरक चतुर्दशी ✍️

ज्योतिष के अनुसार, समुद्र मंथन के समय कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे।  इसी कारण इस दिन निरोगिता की कामना से भगवान धन्वंतरि का पूजन किया जाता है।

👉 इस वर्ष 23 अक्टूबर 2022, रविवार को सर्वार्थसिद्धि योग में धनतेरस और नरक चतुर्दशी मनाई जाएगी।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

✍️ दीपावली ✍️

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि यानि 25 अक्टूबर 2022,सोमवार को सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है।  इस कारण दीपावली एक दिन पहले 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी।

👉 दीपावली पूजन सायं 6:57 से रात 8:53 बजे तक शुभ हैं।

👉 पंचागानुसार अमावस्या तिथि यानि 24 अक्टूबर की शाम 5:03 बजे से 25 अक्टूबर की शाम 4:34 बजे तक रहेगी। 25 अक्टूबर को अमावस्या का सूर्योदयमान तो होगा, लेकिन रात में अमावस्या नहीं रहेगी। इस कारण अमावस्या की रात का मान लेते हुए 24 अक्टूबर को दीपावली मनाई जाएगी।

👉 इस दिन लक्ष्मी-कुबेर का पूजन शाम 6:57 से रात 8:53 बजे तक किया जा सकेगा।  अमावस्या की रात में ही माँ काली का भी पूजन किया जाएगा।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

✍️ सूर्यग्रहण ✍️

पंचागानुसार सूर्यग्रहण 25 अक्टूबर 2022 प्रातः 11 बजकर 28 मिनट से प्रारंभ होगा और शाम 6 बजकर 33 मिनट तक रहेगा, लेकिन देश में यह शाम 4 बजकर 42 मिनट से शाम 5 बजकर 22 मिनट तक ही रहेगा। इसका सूतक काल 12 घंटे पहले प्रारंभ हो जाएगा। ऐसे में 24 अक्टूबर की रात के बाद 25 अक्टूबर को तड़के 4 बजकर 42 मिनट तक ही अमावस्या पूजन किया जा सकेगा।

 👉 धर्मशास्त्रों के अनुसार, सूतककाल और ग्रहणकाल में बालक, वृद्ध और रोगी को छोड़कर अन्य को भोजन नहीं करना चाहिए। इस काल में मंदिरों के पट भी बंद रहेंगे, लेकिन भक्तगण 'ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय’ का 108 बार जप कर सकते हैं। ग्रहणकाल में गर्भवती स्त्रियाँ अपने पास कुश और गंगाजल रखें। स्वच्छ कुश को पके हुए भोजन में डालें।  इसके अतिरिक्त ग्रहणकाल में लाल कपड़ा, ताँबे का पात्र, गुड़, मसूर की दाल, गेंहूँ, लाल फल दान करना चाहिए।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

✍️ गोवर्धन पूजा ✍️

दीपावली के बाद 26 अक्टूबर को गोवर्धन अन्नकूट पूजा होगी।

👉 इस वर्ष 26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा है। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 25 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 18 मिनट पर शुरू हो रही है। ये तिथि 26 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 42 मिनट पर समाप्त होगी। वहीं इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 29 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 43 मिनट तक रहेगा।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

✍️ भाई दूज ✍️

27 अक्टूबर को भाई दूज और चित्रगुप्त भगवान का पूजन होगा।  दूज का पूजन 27 अक्टूबर को सूर्योदय के बाद पूरे दिन किया जा सकेगा, लेकिन दोपहर 2:12 बजे तक करना अधिक कल्याणकारी रहेगा।  इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी मिलेगा।

👉 पंचागानुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि 26 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 41 मिनट से शुरू हो रही है और यह अगले दिन 27 अक्टूबर 2022 दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। इसलिए भाईदूज का त्योहार 26 अक्टूबर को मनाया जाएगा।  लेकिन जो लोग उदयातिथि से त्योहार को मनाते हैं, वो लोग 27 अक्टूबर को भाई दूज मना सकते हैं।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Wednesday, 19 October 2022

🌹आज 19-10-2022 का पञ्चाङ्ग🌹

🌹🌹🕉 श्रीगणेशाय नमः🕉🌹🌹
🌹🌹🌹🌄सुप्रभातम्🌄🌹🌹🌹
🗓अद्यतनं पञ्चाङ्गं ज्योतिषविचारश्च🗓
🌻 बुधवार, 19 अक्टूबर 2022 🌻
सूर्योदय: 🌄 05:58
सूर्यास्त: 🌅 17:27
चन्द्रोदय: 🌝 00:59, अक्टूबर 20
चन्द्रास्त: 🌜 14:02
🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞
कलियुग 👉 5123
शक संवत् 👉 1944
विक्रम संवत् 👉 2079
संवत्सर नाम 👉 राक्षस 
अयनम् 🌕 दक्षिणायणम्
गोलम् 🌕 दक्षिणगोलम् 
ऋतु: ⛈️ शरद्
🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞
मास 👉 कार्तिक
पक्षः 👉 कृष्ण
तिथिः 👉 नवमी - 14:13 तक
नक्षत्रम् 👉 पुष्य - 08:02 तक
योगः 👉 साध्य - 17:33 तक
प्रथम-करणम् 👉 गर - 14:13 तक
द्वितीय-करणम् 👉 वणिज - 03:12, अक्टूबर 20 तक
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
॥ गोचर ग्रहा: ॥ 
🌖🌗🌖🌗🌖🌗🌖
सूर्य 🌟 तुला
चंद्र 🌟 कर्क
मंगल 🌟 मिथुन ♦️ उदय / मार्गी
बुध 🌟 कन्या ♦️ उदय / मार्गी
गुरु 🌟 मीन ♦️ उदय / वक्री
शुक्र 🌟 तुला ♦️ अस्त / मार्गी
शनि 🌟 मकर ♦️ उदय / वक्री
राहु 🌟 मेष
केतु 🌟 तुला
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
॥ शुभाशुभ मुहूर्त विचार॥
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳⏳⏲⏳⏲⏳⏲
राहुकालम् 👉 11:43 से 13:09
दिशाशूलम् 👉 उत्तर
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
॥ तिथि-विशेषः - पर्वाणां पूजनमुहूर्तः॥
🗓📆🗓📆🗓📆🗓📆
 भद्रा, गण्ड मूल, आडल योग, विडाल योग
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
उदय-लग्न मुहूर्त
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
तुला - 05:55 से 08:11
वृश्चिक - 08:11 से 10:28
धनु - 10:28 से 12:33
मकर - 12:33 से 14:18
कुम्भ - 14:18 से 15:49
मीन - 15:49 से 17:17
मेष - 17:17 से 18:55
वृषभ - 18:55 से 20:52
मिथुन - 20:52 से 23:06
कर्क - 23:06 से 01:24, अक्टूबर 20
सिंह - 01:24, अक्टूबर 20 से 03:38, अक्टूबर 20
कन्या - 03:38, अक्टूबर 20 से 05:51, अक्टूबर 20
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
शनि की साढे साती
(19 फरवरी 2023)
धनु ♦️ पादः
मकर ♦️ हृदयम्
कुम्भ ♦️ शिरः
-------------------------
शनि की ढैया
कर्क ♦️ वृश्चिक
♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
अद्यतनं चन्द्रानुसारं राशिफलम्
🐐🐂👫🦀🦁👩⚖️🦂🏹🐊🍯🐳   
मेष (Aries) 🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आप सभी कामों को अच्छे से पूरा करने में सक्षम रहेंगे। आप की दबी हुई कोई प्रतिभा उजागर होगी। जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। मान सम्मान में भी वृद्धि होगी। घर की सुख सुविधा संबंधी वस्तुओं की खरीदारी में भी परिवार के साथ समय बीतेगा। किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के साथ किसी विशेष मुद्दे को लेकर कहासुनी होने की आशंका है। कभी-कभी आपका उत्तेजित हो जाना और जल्दबाजी वाला स्वभाव आपके लिए ही परेशानी का कारण बन जाता है। अपने इस स्वभाव पर नियंत्रण रखे। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। आपने नया काम शुरू करने की योजना बनाई है, तो उस पर तुरंत अमल करें। सफलता के योग बने हुए हैं। नौकरीपेशा लोगों के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध होना आपके लिए फायदेमंद रहेगा पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद परिवार पर रहेगा। कुछ समय से चल रही माइग्रेन जैसी परेशानी से राहत मिलेगी। बदलते मौसम से अपना बचाव अवश्य करें। भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- ३
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
वृष (Taurus) 🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज किसी विशेष बात को गहराई से जानने की कोशिश करेंगे। अध्यात्म से जुड़े विषयों में विशेष रूचि रहेगी। पैतृक संबंधी कोई मामला रुका हुआ है, तो किसी की मध्यस्थता से हल हो सकता है। नजदीकी संबंधी या मित्र से किसी बात को लेकर संबंधों में कड़वाहट आ सकती है। सावधान रहें, आपकी गुप्त बात सार्वजनिक होने की आशंका है। धार्मिक किताबें पढ़ने या किसी धार्मिक जगह समय बीताने से मानसिक शांति मिलेगी। बीमा और शेयर्स से जुड़े लोग आज ज्यादा व्यस्त रहेंगे और बेहतरीन मुनाफा कमाएंगे। व्यवसाय स्थल पर कुछ परिवर्तन करने की सोच रहे हैं, तो वास्तु सुधार संबंधी नियमों का ध्यान रखें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। अपने विशेष कामों में जीवनसाथी की सलाह जरूर लें। आपको उचित समाधान प्राप्त होगा। कार्य क्षमता में भी इजाफा होगा। खांसी जुकाम और गला खराब होने जैसी दिक्कत रहेगी। इम्यून सिस्टम स्ट्रांग रखें। भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- ८
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मिथुन ( Gemini) 👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
उधार या रुका पैसा मिलने की संभावना है, इसलिए उसे वसूल करने की पूरी कोशिश करें। आज रिश्तेदारों या पड़ोसियों के साथ किसी गंभीर विषय पर बात हो सकती हैं। इस चर्चा में आपके द्वारा रखा गया मजबूत पक्ष आपका मान सम्मान बढ़ाने वाला रहेगा। विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई के प्रति लापरवाही ना करें। इस समय अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता है। किसी अनजान व्यक्ति पर विश्वास करना नुकसान का कारण बन सकता है। सावधान रहें। बेहतर होगा कि ज्यादा मेलजोल ही ना रखें। कार्यक्षेत्र में काम ज्यादा रहेगा। जल्दबाजी की बजाय गंभीरता और सावधानी से काम करने की जरूरत है। कर्मचारियों के साथ संबंध खराब ना होने दें। काम की गति धीमी हो सकती हैं। नौकरीपेशा लोगों को पूरी लगन से काम करने की जरूरत है। वातावरण सुखद रहेगा घर के सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारियों को उचित तरीके से निभाएंगे। लव पार्टनर की भावनाओं का सम्मान करें। गला खराब होने की वजह से कुछ बुखार जैसी स्थिति रहेगी। लापरवाही ना करें और उचित इलाज ले। भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- ८
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
कर्क (Cancer) 🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
पारिवारिक लोगों की जरूरतों को पूरा करने और शॉपिंग करने में समय बीतेगा। रोजमर्रा की व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ समय सुकून और मौज मस्ती के लिए भी निकलेंगे। घर में रिश्तेदारों का भी आना जाना लगा रहेगा। कुछ लोग जलन की भावना से आपको भावनात्मक रूप से कमजोर करने के लिए आप के खिलाफ अफवाह फैला सकते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहें। विद्यार्थी वर्ग अपनी पढ़ाई से विमुख हो सकते हैं। बाहरी गतिविधियों में उनका ज्यादा ध्यान केंद्रित रहेगा। दोपहर बाद फायदेमंद स्थितियां बन रही है। दिन की शुरुआत में ही महत्वपूर्ण काम करने की योजना बना लें। रियल एस्टेट से जुड़े लोगों की आज फायदेमंद डील हो सकती हैं। ऑफिस में अपने सहयोगियों के साथ किसी विशेष कार्य को लेकर विचार-विमर्श होगा। जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। समय रहते आपस में बैठकर सुलझा लें। वरना घर की बातें बाहर निकल सकती है। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। खानपान के प्रति लापरवाही ना करें। भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- ३
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
सिंह (Leo) 🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
मन मुताबिक पेमेंट आ जाने से राहत मिलेगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। धार्मिक संस्थाओं में सेवा संबंधी कामों में आपका विशेष योगदान रहेगा। सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा। कई प्रकार की गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी। किसी अपरिचित व्यक्ति पर विश्वास करना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है, सतर्क रहें। किसी विशेष मुद्दे पर निर्णय लेते समय घर के अनुभवी तथा वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह लेना आपके लिए हितकर रहेगा। आयात निर्यात संबंधी बिजनेस में विशेष अनुबंध होंगे। बिजनेस में कर्जा न लें, वरना मुसीबत में पड़ सकते हैं। सरकारी नौकरी में वर्तमान परिस्थितियों की वजह से अधिक कार्यभार रहेगा। घर का वातावरण मधुर व खुशनुमा रहेगा। किसी पारिवारिक सदस्य के विवाह संबंधी कोई बेहतरीन रिश्ता आ सकता है। अत्यधिक कार्यभार की वजह से थकान व पैरों में दर्द जैसी स्थिति रहेगी। कुछ समय अपने आराम के लिए भी निकालें। भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- ९
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰 
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
कन्या ( Virgo) 👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
पिछले कुछ समय से चल रही किसी समस्या का निवारण होने से आप स्वयं को तनाव मुक्त महसूस करेंगे। नजदीकी रिश्तेदारों तथा मित्रों के साथ सुखद समय व्यतीत होगा। उनके साथ किसी विशेष मुद्दे पर विचार विमर्श भी होगा। आपकी किसी नकारात्मक बात की वजह से कुछ लोगों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। इसलिए अपने स्वभाव में सरलता व सौम्यता बनाकर रखना अति आवश्यक है। पारिवारिक लोगों पर अत्यधिक हस्तक्षेप भी ना करें। बिजनेस में काम बहुत रहेगा। मेहनत ज्यादा और उसके नतीजे कम मिलेंगे। ज्यादा मुनाफे की उम्मीद ना रखें। नौकरीपेशा लोगों को अपना काम समय पर पूरा ना होने की वजह से अधिकारियों की नाराजगी सहनी पड़ सकती हैं। पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। प्रेम संबंधों में भी नज़दीकिया आएंगी। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। मौसम में बदलाव की वजह से अपना ध्यान रखना अति आवश्यक है। भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- ६
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
तुला (Libra) ⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आपके सकारात्मक व्यवहार की वजह से परिवार और समाज में विशेष मान सम्मान प्राप्त होगा। विवादित भूमि संबंधी परेशानी चल रही है, तो उसे अनुभवी व्यक्ति की सलाह से हल करने की कोशिश करें। सफलता मिलेगी। पैसे का लेन-देन करते समय बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। किसी के बहकावे में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं। दूसरों पर भरोसा ना करके अपने फैसलों को ही प्राथमिकता दें। घर के बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। नए व्यवसायिक अनुबंध मिलने की पूरी संभावना है। मार्केटिंग और प्रोडक्ट क्वालिटी को बढ़ाने में समय दें। नौकरीपेशा लोगों के अपने अधिकारियों से संबंध मजबूत होंगे। किसी अविवाहित व्यक्ति के विवाह संबंधी कोई उचित रिश्ता होने से प्रसन्नता रहेगी। प्रेम प्रसंगों में भी नज़दीकियां आएंगी। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। अपने खानपान, व्यायाम और दिनचर्या के साथ किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- ५
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
वृश्चिक (Scorpio) 🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज ग्रह स्थितियां और भाग्य पूरी तरह आपके पक्ष में है। आपको चमत्कारिक रूप से कोई उपलब्धि हासिल हो सकती है। लक्ष्य की भी प्राप्ति होगी। आप में आत्म सम्मान तथा आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। अपने पर्सनल के अलावा सामाजिक कार्यों पर भी ध्यान देना जरूरी है। किसी की बातों में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं। दिनचर्या को भी व्यवस्थित रखें। दिनभर के कार्यों की एक रूपरेखा बनाकर काम करें, ताकि सभी काम पूरे हो सकें। बिजनेस में बदलाव संबंधी योजनाओं पर काम शुरू होगा। कुछ परेशानियां पैदा हो सकती हैं। आप अपनी समझदारी और काबिलियत से समस्याओं का हल निकालने में सक्षम रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों को अपने काम पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। परिवार के साथ कुछ समय अवश्य व्यतीत करें। इससे पारिवारिक वातावरण मधुर और खुशनुमा बना रहेगा। अत्यधिक काम की वजह से मानसिक और शारीरिक थकान हो सकती है। कुछ समय अपने आराम के लिए भी अवश्य निकालें। भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- २
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹  
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
धनु ( Sagittarius) 🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आपको अपने किए गए कामों के सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे। इसलिए पूरी मेहनत से अपने कार्यों को संपन्न करें। सामाजिक गतिविधियों में भी कुछ समय व्यतीत होगा। आज कोई भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का कार्य भी संपन्न हो सकता है। विद्यार्थी व युवा वर्ग अपने लक्ष्य के प्रति सचेत रहे। मित्र या नजदीकी रिश्तेदारों की गतिविधियों से अनभिज्ञ ना रहे। लोग जलन की भावना से आपके बारे में कोई गलत योजना या अफवाह फैला सकते हैं। जिसकी वजह से समाज में कुछ बदनामी की भी आशंका है। प्यार में नए काम की शुरुआत की योजना बन रही है, तो उस पर अमल करने का उचित समय है। कोशिश करते रहें। कार्य संबंधी लाभदायक यात्रा पूरी होगी। जो भविष्य संबंधी उत्तम रास्तों को प्रशस्त करेगी। घर का वातावरण सौहार्दपूर्ण रहेगा। प्रेम संबंधों में अपना समय नष्ट ना करें। मौसमी बीमारियां परेशान कर सकती हैं। थोड़ी सी सावधानी आपको स्वस्थ भी रखेगी। भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- १
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मकर (Capricorn) 🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आप कुछ गलतियों से सीख लेकर वर्तमान में और बेहतर सुधार लाने की कोशिश करेंगे। जिसमें आप कामयाब भी रहेंगे। इस तरह की कोशिशों से लोगों के साथ संबंधों में भी आश्चर्यजनक सुधार होगा। अपने स्वभाव में इगो ना आने दें। वरिष्ठ तथा अनुभवी लोगों की सलाह लेने में परहेज ना करें। उनका मार्गदर्शन व सहयोग आपके मनोबल को और अधिक बढ़ाएगा। व्यर्थ की गतिविधियों मैं अपना समय नष्ट ना करें। साझेदारी संबंधी काामों में लाभदायक परिस्थितियां बन रही है। इसलिए आपसी संबंधों में पारदर्शिता रखें। कार्य को विस्तृत करने संबंधी योजनाएं भी बनेंगी। नौकरीपेशा लोगों पर कार्यभार की अधिकता रहेगी। परिवार के साथ मनोरंजन संबंधी कामों में समय बीतेगा। युवाओं की दोस्ती प्रेम संबंधों मे बदल सकती हैं। वाहन चलाने में विशेष सावधानी रखें। चोट लगने या दुर्घटना की आशंका है। भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- ५
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
कुंभ ( Aquarius) 🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज अचानक कोई महत्वपूर्ण समाचार मिल सकता है। जिससे आप अपने आप को मानसिक तथा भावनात्मक रूप से सशक्त महसूस करेंगे। प्रकृति आपका भरपूर सहयोग कर रही है। अपनी पूरी क्षमता व मेहनत अपने कार्यों को पूरा करने में लगा दे। अवश्य ही सफलता हासिल होगी। क्रोध और जल्दबाजी पर नियंत्रण रखें। किसी संबंधी या पड़ोसी के साथ वाद विवाद जैसी स्थिति बन सकती है। बेहतर होगा अपने काम से ही मतलब रखें। दूसरों की फिजूल बातों को नजरअंदाज करें। व्यवसाय में प्रोडक्शन संबंधी काम में कमी आने से तनाव हो सकता है। मार्केटिंग तथा संपर्क सूत्रों को मजबूत करने में अधिक समय बीताएं। कुछ पेमेंट आ जाने से आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। नौकरी में किसी प्रकार की राजनीति हो सकती है, इसलिए सावधान रहें। पारिवारिक और व्यवसायिक जीवन में सामंजस्य रखेंगे। जिससे घर में खुशनुमा व सुखद माहौल रहेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। घर के किसी बुजुर्ग के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती हैं। भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- ६
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मीन (Pisces) 🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों में अत्यधिक समय व्यतीत होगा। तथा सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा। इस तरह के संपर्क आपके लिए मुनाफा दायक भी साबित होंगे। आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी। बच्चों की पढ़ाई संबंधी प्रोग्रेस देखकर मन प्रसन्न रहेगा। दूसरों पर निर्भर रहने की अपेक्षा अपनी कार्य क्षमता व आत्म बल को बढ़ाना ज्यादा उचित है। घर के बड़े बुजुर्गों व अनुभवी व्यक्तियों की सलाह अवश्य लें, इससे आपको बेहतर परिणाम हासिल होंगे। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट संबंधी बिजनेस में सुधार के योग हैं। टैक्स संबंधी किसी काम को टालने की अपेक्षा तुरंत कंप्लीट करने की कोशिश करें। सरकारी नौकरी अपने काम के प्रति ज्यादा सजग रहें, क्योंकि कोई कंप्लेंट होने की आशंका बन रही है। घर का वातावरण मधुर बना रहेगा। तथा कोई मांगलिक कार्य भी संपन्न हो सकता है। स्त्रियां अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। किसी प्रकार के इंफेक्शन की संभावना लग रही है। भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- ९
〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
 :- तीर्थस्थानम् :-
गणेश टोक मंदिर, गंगटोक (सिक्किम) :-
गंगटोक से करीब सात किमी दूर एक पहाड़ी पर गणेश जी का मंदिर है, जिसे गणेश टोक के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर का निर्माण सन् 1953-53 में श्री अपा बी. पंत ने करवाया था जो कि उस समय भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा एक विशेष अफसर के रूप में यहाँ तैनात थे। 
यहां आने वाले पर्यटक जब इस मंदिर में पूजा करने आते हैं, तो यहाँ से दिखने वाले गंगटोक शहर के खूबसूरत नजारों में भी खो जाते हैं। मंदिर तक का रास्ता रंग-बिरंगी झंड़ियों से सजा है, जिन्हें श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था के रूप में यहां लगाया है। झंडियों से सजा यह पूरा मार्ग मंदिर तक की यात्रा को और ज्यादा खूबसूरत बना देता है। मंदिर को इसकी लोकेशन और ज्यादा महत्त्वपूर्ण बना देती है। इसलिए यह फोटोग्राफरों के बीच भी खासा लोकप्रिय है। क्योंकि उन्हें यहां से अपने कैमरे में कैद करने के लिए प्रकृति के अनगिनत नजारे फिल्माने का भरपूर मौका मिल जाता है। यही नहीं बढ़िया लोकेशन पर बने होने की वजह से यहां से पूरा गंगटोक शहर और कंजनजंगा पर्वत के भव्य नजारे के अलावा सिनिओलचू पर्वत की चोटी भी नजर आती है जो कि यहां से काफी दूर है। गणेश जी का यह मंदिर आकार में काफी छोटा है, लेकिन इसकी छत बहुत विशाल है, जहां से आस-पास के सुंदर नजारे बड़े आराम दे दिखाई देते हैं। मंदिर की छत पर जाने के लिए सीढ़ीयां बनाई गयी हैं। 
〰〰〰〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
:- सुभाषितम् :- 
अदृढं च हतं ज्ञानं, 
प्रमादेन हतं श्रुतम्।
संदिग्धो हि हतो मंत्रो, 
व्यग्रचित्तो हतो जपः।।
अर्थात्- अस्थिर ज्ञान मृत्यु के समान कष्ट देता है, आलस्य करके श्रवण की हुई बातें मृत्यु के समान कष्ट देती है।जिस मन्त्र पर आपको विश्वास नही है उसको जपना नही चाहिये क्योंकि अविश्वासयुक्त मन्त्र भी मृत्यु का कारण बनता है और व्यग्रचित्त से जपादि कोई कार्य नही करना चाहिये क्योंकि व्यग्रचित्त से किया गया कार्य भी मृत्यु का कारण ही बनता है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
 🌹🙏 भवतां भवतीनाञ्च दिवसं शुभं भवतु 🙏🌹
 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
  🌹🌹🌹 वेदवेदाङ्गनीडम् 🌹🌹🌹
            डॉ. राकेश गौतम
      चलभाष- 7503523726
  ईमेल- vedvedangnidam@gmail.com 
कुण्डली निर्माण एवं कुण्डली विषय में जानने के लिए जन्म विवरण : 
https://forms.gle/hacufvDzz2nTd6iV7

Tuesday, 18 October 2022

🌹आज 18-10-2022 का पञ्चाङ्ग🌹


🌹🌹🕉 श्रीत्रिनेत्र-गणेशाय नमः🕉🌹🌹

🌹🌹🌹🌄सुप्रभातम्🌄🌹🌹🌹

🗓अद्यतनं पञ्चाङ्गं ज्योतिषविचारश्च🗓

🌻 मंगलवार,  18 अक्टूबर 2022  🌻

सूर्योदय: 🌄  05:58

सूर्यास्त: 🌅  17:28

चन्द्रोदय: 🌝  00:04, अक्टूबर 19

चन्द्रास्त: 🌜 13:22

🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞

कलियुग 👉  5123

शक संवत् 👉 1944

विक्रम संवत्  👉  2079

संवत्सर नाम  👉 राक्षस 

अयनम् 🌕 दक्षिणायणम्

गोलम् 🌕 दक्षिणगोलम् 

ऋतु: ⛈️ शरद्

🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞

मास 👉 कार्तिक

पक्षः 👉 कृष्ण

तिथिः 👉  अष्टमी - 11:57 तक

नक्षत्रम् 👉  पुष्य - पूर्ण रात्रि तक

योगः 👉  सिद्ध - 16:53 तक

प्रथम-करणम् 👉  कौलव - 11:57 तक

द्वितीय-करणम् 👉  तैतिल - 01:08, अक्टूबर 19 तक

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗🌖🌗🌖

सूर्य  🌟  तुला

चंद्र  🌟  कर्क

मंगल 🌟 मिथुन ♦️ उदय / मार्गी

बुध   🌟 कन्या ♦️ उदय / मार्गी

गुरु   🌟 मीन ♦️ उदय / वक्री

शुक्र  🌟 तुला ♦️ अस्त / मार्गी

शनि  🌟 मकर ♦️ उदय / वक्री

राहु   🌟 मेष

केतु   🌟 तुला

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

॥ शुभाशुभ मुहूर्त विचार॥

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳⏳⏲⏳⏲⏳⏲

अमृत-कालम् 👉  00:53, अक्टूबर 19 से 02:40, अक्टूबर 19

राहुकालम् 👉  14:36 से 16:02

दिशाशूलम् 👉  उत्तर

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

॥ तिथि-विशेषः - पर्वाणां पूजनमुहूर्तः॥

🗓📆🗓📆🗓📆🗓📆

 आडल योग

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

उदय-लग्न मुहूर्त

🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚

कन्या - 03:46 से 05:59

तुला - 05:59 से 08:15

वृश्चिक - 08:15 से 10:32

धनु - 10:32 से 12:37

मकर - 12:37 से 14:22

कुम्भ - 14:22 से 15:52

मीन - 15:52 से 17:21

मेष - 17:21 से 18:59

वृषभ - 18:59 से 20:56

मिथुन - 20:56 से 23:10

कर्क - 23:10 से 01:28, अक्टूबर 19

सिंह - 01:28, अक्टूबर 19 से 03:42, अक्टूबर 19

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

शनि की साढे साती

(19 फरवरी 2023)

धनु ♦️ पादः

मकर ♦️ हृदयम्

कुम्भ ♦️  शिरः

-------------------------

शनि की ढैया

कर्क ♦️  वृश्चिक

♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

अद्यतनं चन्द्रानुसारं राशिफलम्

🐐🐂👫🦀🦁👩⚖️🦂🏹🐊🍯🐳   

मेष (Aries) 🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज किसी विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात आपके व्यक्तित्व व्यवहार में भी सकारात्मक परिवर्तन लाएगी। तथा किसी विशेष मुद्दे पर विचार विमर्श भी होगा। इसके साथ साथ आप अपने परिवार की जरूरतों के प्रति भी जागरूक रहेंगे। अगर प्रॉपर्टी के बेचने या खरीदने संबंधी कोई योजना बन रही है, तो समय उत्तम है। अपनी मेहनत के अनुरूप अभी उचित परिणाम हासिल नहीं होंगे। संतान से संबंधी कोई उम्मीद पूरी ना होने की वजह से मन व्यथित रह सकता है। परंतु परिस्थितियों को गुस्से की बजाय धैर्य से सुलझाने का प्रयास करें। पड़ोसियों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें। नए काम की योजना बनाई है, तो उस पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना करें। क्योंकि व्यक्तिगत कार्यों की वजह से आप व्यवसाय पर अभी अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को काम की अधिकता की इस वजह से अतिरिक्त समय देना पड़ेगा। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। कभी-कभी पति पत्नी के बीच कुछ नोकझोंक की स्थिति हो सकती है। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी साथ ही अपने स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां रखना भी आवश्यक है। भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- ३

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

वृष (Taurus) 🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

पारिवारिक जिम्मेदारियों को घर के सदस्यों में बांटकर कुछ समय स्वयं के लिए भी व्यतीत करें। आध्यात्मिक तथा धार्मिक गतिविधियों में कुछ समय व्यतीत करना आपको बहुत अधिक खुशी व आत्मिक शांति प्रदान करेगा। ज्यादा सोच विचार से समय लगाने से आपके कई महत्वपूर्ण काम छूट सकते हैं। निवेश अथवा बैंक से संबंधित कार्यों को बहुत सावधानी पूर्वक करें। युवा वर्ग मौज मस्ती की वजह से अपने कार्यों के प्रति लापरवाही बरतेंगे, जो कि नुकसानदेह रहेगी। व्यावसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। कार्यक्षेत्र में आप जो मुकाम हासिल करना चाहते हैं उसे पाने के लिए पूरी मेहनत से कोशिश करें। पार्टनरशिप संबंधी बिजनेस में सहयोगीयों के बीच आपसी तालमेल रहेगा। पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। पति पत्नी के बीच में रोमांटिक संबंध रहेंगे। प्रेम संबंध में किसी गलतफहमी की वजह से नाराजगी रह सकती है। तनाव को अपने ऊपर हावी ना होने दें। सिर दर्द तथा सर्वाइकल की समस्या परेशान करेगी। भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- २

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

मिथुन ( Gemini) 👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज किसी भी काम को करने से पहले दिमाग की अपेक्षा दिल की आवाज को अधिक महत्व दें। आपकी अंतरात्मा आपको उचित रास्ते में बढ़ने की उत्तम प्रेरणा देगी। घर में किसी प्रकार की परिवर्तन संबंधी योजना बन रही है, तो उसे तुरंत क्रियान्वित करें। यह समय अनुकूल है। हर काम मे बहुत अधिक अनुशासन बना कर रखना दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। दूसरों को भी अपनी कार्य क्षमता और इच्छा अनुसार काम करने की स्वतंत्रता देना आवश्यक है। पड़ोसियों के साथ संबंधों को खराब होने से बचाने का प्रयास करें। व्यावसायिक कामों में सहयोगियो और कर्मचारियों की सलाह को भी सम्मान दें। उनका आत्मविश्वास बना रहेगा और वह पूरी मेहनत से आपके कार्यों को उचित अंजाम देंगे। फोन द्वारा कोई महत्वपूर्ण व्यवसायिक सूचना भी प्राप्त होगी। घर का माहौल उचित बना रहेगा। परंतु प्रेम संबंधों में किसी प्रकार का भावनात्मक आघात लगने से दूरियां आ सकती हैं। खांसी, जुकाम जैसी समस्या को बढ़ने ना दें। लापरवाही ना करके तुरंत इलाज लें। भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- ८

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

कर्क (Cancer) 🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आप अपनी दिनचर्या को बहुत ही अनुशासित तथा व्यवस्थित बना कर रखेंगे। जिससे आपके कई रुके हुए काम गति पकड़ेंगे। घर में मांगलिक कामों की योजना बनेगी। युवा वर्ग अपनी आर्थिक स्थिति लेकर असंतुष्ट रहेंगे। अभी उन्हें और अधिक मेहनत करने की जरूरत है। इस समय ख्याली दुनिया से बाहर निकले, बहुत अधिक सोच-विचार करने से कई महत्वपूर्ण चीजें से निकल जाती हैं। जमीन जायदाद संबंधी मामले में स्थगित रखें, क्योंकि उनमें वाद विवाद बढ़ने की आशंका लग रही है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। महिला वर्ग अपने व्यवसाय के प्रति विशेष रूप से जागरूक रहेंगी, और अच्छे परिणाम भी हासिल होंगे। किसी अपरिचित व्यक्ति से व्यावसायिक गतिविधियों को शेयर ना करें। इस समय पब्लिक रिलेशन तथा मीडिया संबंधी गतिविधियों में लाभदायक स्थितियां बन रही हैं। पति-पत्नी के आपसी संबंध मधुर रहेंगे। प्रेम संबंधों में भी नज़दीकियां बढ़ेगी। और जल्दी ही विवाह में परिणित होने के अवसर भी बनेंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से समय बेहतर नहीं है। स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। मेडिटेशन और योगा इसका उचित इलाज है। भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- ९

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

सिंह (Leo) 🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका कोई महत्वपूर्ण काम योजनाबद्ध तरीके से पूरा हो जाएगा। इससे आपको काफी हद तक मानसिक सुकून मिलेगा। आपके व्यक्तित्व और स्वभाव की वजह से लोग सहज ही आपकी तरफ आकर्षित होंगे। अगर घर परिवर्तन संबंधी कोई योजना बना रहे हैं, तो आज उस पर अमल करने का उचित समय है। अपनी बाहरी गतिविधियों को अभी स्थगित ही रखें। क्योंकि अभी कोई लाभ नहीं होने वाला है। ध्यान रखें कि कोई छोटी सी गलती आपके लिए बहुत बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती हैं। आर्थिक गतिविधियां आज कुछ धीमी रहेंगी। कार्य क्षेत्र में सारी व्यवस्था उचित बनी रहेगी। स्टाफ तथा कर्मचारियों का भी उचित सहयोग रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्यस्थल पर कोई महत्वपूर्ण कार्यभार मिल सकता है। इस समय दूसरों के मामले में बिल्कुल भी हस्तक्षेप ना करें। पारिवारिक वातावरण सुखद व सौहार्दपूर्ण बना रहेगा। पति-पत्नी के संबंधों में नज़दीकियां बढ़ेगी। खांसी जुकाम व गले से संबंधित किसी भी परेशानी को नजरअंदाज ना करें। वैसे स्वास्थ्य ठीक रहेगा। भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- ९

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰 

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

कन्या ( Virgo) 👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

कोई उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलने की पूरी संभावना है। अध्ययनरत बच्चों को प्रोफेशनल पढ़ाई में उचित सफलता मिलेगी। भूमि या वाहन से संबंधित ऋण लेना पड़ सकता है। परंतु चिंता ना करें, यह ऋण जल्दी ही उतर जाएगा। भूमि संबंधी खरीदारी फायदेमंद भी रहेगी। नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें। क्योंकि इससे आपकी मान सम्मान में भी आंच आ सकती हैं। महिलाएं अपने मान सम्मान को लेकर ज्यादा सजग रहें। गुस्से पर काबू रखना अति आवश्यक है। बिजनेस संबंधी कोशिशें और मेहनत के अच्छे नतीजे हासिल होंगे। कोई फायदेमंद बिजनेस की यात्रा हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस मैं उचित व्यवहार बना कर रखना जरूरी है। विपरीत परिस्थितियों में घर के सभी सदस्यों का आपके प्रति सहयोग आप को आत्म बल प्रदान करेगा। प्रेम संबंधों में निराशा का मुंह देखना पड़ सकता है। तनाव, अवसाद तथा मौसमी बीमारियों से अपना बचाव रखें। सर्दी का नकारात्मक प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- ४

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

तुला (Libra) ⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

कुछ समय से चल रही समस्या रिश्तेदारों तथा परिवार के लोगों के सहयोग से हल होगी। अपने परिवार को प्राथमिकता पर रखना आवश्यक है। घर के बड़े बुजुर्गों तथा वरिष्ठ व्यक्तियों के साथ भी कुछ समय अवश्य व्यतीत करें। उनका आशीर्वाद व स्नेह घर के माहौल को और अधिक सुखद बनाएगा। इस समय अपने बड़े हुए व्यक्तिगत खर्चों पर कटौती करना आवश्यक है। किसी नजदीकी मित्र के साथ संबंधों को खराब होने जैसी स्थितियां ना उत्पन्न होने दे। रुपए पैसे के मामले में किसी पर भरोसा करना ठीक नहीं होगा। आज व्यवसाय में बहुत ही संजीदगी तथा गंभीरता से काम करने की आवश्यकता है। विस्तार संबंधी योजनाओं पर पुनर्विचार अवश्य करें, कोई भी छोटे बड़े निर्णय लेते समय किसी का मार्गदर्शन व सहयोग लेना जरूरी है। नौकरी में अधिकारियों तथा सहकर्मियों के साथ संबंध और अधिक मधुर बनेंगे। पति-पत्नी के संबंध उचित बने रहेंगे। परंतु युवावर्ग प्रेम प्रसंगों तथा मीडिया में अपना समय व्यर्थ ना करें। आज शारीरिक रूप से कुछ थकान और कमजोरी महसूस होगी। शरीर को उचित आराम भी देने की जरूरत है। कुछ समय उत्तम साहित्य को भी पढ़ने में व्यतीत करें। भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- ५

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

वृश्चिक (Scorpio) 🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को करने से पहले घर के अनुभवी व्यक्तियों की सलाह अवश्य ले, कोई भी काम सोच समझकर करने से उसके उचित परिणाम हासिल होंगे। सामाजिक गतिविधियों में आपका सहयोग आपको अपनी पहचान वह मान सम्मान बनाए रखने में मदद करेगा। कोई भी निवेश करने के लिए समय उत्तम नहीं है। ध्यान रखें कि जरा सी गलतफहमी की वजह से नजदीकी मित्रों अथवा भाइयों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। तनाव का असर आप की कार्य क्षमता पर भी पड़ सकता है, इसलिए धैर्य बनाकर रखें। शेयर्स और तेजी मंदी जैसे बिजनेस में बहुत सोच समझकर फैसले लें। किसी गैर कानूनी काम में भी रुचि लेना नुकसानदायक रहेगा। संगीत, साहित्य, कला आदि से संबंधित कार्यों में सफलता मिलेगी। बॉस व अधिकारियों के साथ से छोटी सी बात को लेकर तनाव हो सकता है। पति-पत्नी के बीच घर की किसी समस्या को लेकर कुछ वाद विवाद की स्थिति बन सकती है। परंतु आपसी सहयोग द्वारा यह समस्या सुलझ भी जाएगी, और संबंध भी मधुर हो जाएंगे। अनुचित खानपान की वजह से गैस व पेट दर्द की समस्या परेशान कर सकती है। आयुर्वेदिक इलाज उचित रहेगा। भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- १

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹  

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

धनु ( Sagittarius) 🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज महिलाओं के लिए समय बहुत ही अनुकूल है। कार्यों के प्रति सजगता उन्हें सफलता प्रदान करेंगी। पिछले कुछ समय से चल रही किसी प्रकार की दुविधा और बेचौनी से भी राहत मिलेगी। नन्हे मेहमान के आगमन संबंधी शुभ सूचना में ऐसे परिवार में खुशी भरा वातावरण रहेगा। कभी-कभी आपका छोटी-छोटी बातों पर खीझ जाना घर के वातावरण को दूषित करेगा। अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें। अनावश्यक बढ़ते खर्चों का असर आपकी सुकून और नींद पर भी पड़ेगा। निराशा और अवसाद को अपने ऊपर हावी ना होने दें। आसपास के व्यापारियों के साथ चल रही प्रतिस्पर्धा में कोई उपलब्धि हासिल होगी। जिससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। परंतु रिस्क संबंधित कामों में समय और पैसा व्यर्थ ना करें। नौकरी पेशा लोगों को अपने प्रोजेक्ट के प्रति और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। घर का वातावरण शांतिपूर्ण बना रहेगा। संतान के कैरियर संबंधी कोई शुभ समाचार मिलने से खुशियों में और अधिक बढ़ोतरी होगी। बदलते मौसम का असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। इस समय शरीर में जोड़ों के दर्द परेशान करेंगे। भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- ६

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

मकर (Capricorn) 🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि आपका इंतजार कर रही है। इस बेहतरीन समय का भरपूर सहयोग करें। विद्यार्थियों को भी किसी इंटरव्यू या सम्मेलन में उचित सफलता हासिल होगी। आपकी मेहनत भी कामयाब रहेगी। पड़ोसियों के साथ संबंधों में कटुता ना आने दे। बेहतर होगा कि फालतू गतिविधियों में अपना ध्यान ही ना लगाएं। राजनीतिक कार्यों में अपनी छवि को उत्तम बनाकर रखना अति आवश्यक है। आज बिजनेस में कुछ परेशानियां आ सकती हैं। समस्याओं का निवारण बहुत ही धैर्य पूर्वक करने की आवश्यकता है। परंतु कोई महत्वपूर्ण आर्डर या डील मिलने की उम्मीद भी बनेगी। ऑफिस का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा। पति-पत्नी के बीच चल रहे किसी मतभेद का निवारण होगा। तथा परिवार के साथ धार्मिक या आध्यात्मिक स्थल में जाने का भी प्रोग्राम बनेगा। गैस व एसिडिटी की समस्या बढ़ सकती हैं। तनाव को हावी ना होने दें। मेडिटेशन में कुछ समय व्यतीत करना उचित रहेगा। भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- २

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

कुंभ ( Aquarius) 🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

घर के किसी सदस्य के विवाह संबंधी उचित रिश्ता आ सकता है। बच्चों को अपनी किसी समस्या का समाधान मिलने से सुकून मिलेगा। आज किसी भी प्रकार का सोच समझ कर लिया गया फैसला आगे चलकर फायदेमंद रहेगा। कभी-कभी क्रोध व जल्दबाजी की वजह से कोई काम बिगड़ सकता है। अपनी ऊर्जा को सकारात्मक बनाकर रखें। ख्याली दुनिया से बाहर निकले, तथा अपने कार्यों पर भी ध्यान दें। इस समय खर्चे भी कुछ बढ़ेंगे। कार्यक्षेत्र में बनाई गई नई नीतियों और योजनाओं पर अमल करने का समय है। आलस बिल्कुल ना करें। कंप्यूटर तथा मीडिया से जुड़े व्यवसाय में नए अवसर सामने आएंगे। ऑफिस में चल रही राजनीति से अपने आपको अलग रखें। पारिवारिक सुख शांति बनी रहेगी। सभी पुराने मित्र के मिलने से मीठी यादें ताजा होंगी। त्वचा और छाती से संबंधित एलर्जी हो सकती है। अपना ध्यान रखें, क्योंकि इसकी वजह से आप की कार्य क्षमता पर भी असर आएगा। भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- ३

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

मीन (Pisces) 🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज भूमि अथवा वाहन से संबंधी कोई महत्वपूर्ण काम होना संभव है। कुछ सुखद अनुभव भी प्राप्त होंगे। किसी समारोह या पार्टी में व्यस्तता रह सकती है। युवाओं को किसी इंटरव्यू में सफलता मिलने से आत्मविश्वास बढ़ेगा। आज खास बात ध्यान रखनी है कि हर किसी पर विश्वास ना करें कोई अनावश्यक डर अथवा बेचौनी बनी रहेगी। जिसकी वजह से आप अपनी योग्यताओं का इस्तेमाल करने में असमर्थ भी रह सकते हैं। कामकाज में बहुत अधिक गंभीरता व एकाग्रता रखना आवश्यक है। लापरवाही की वजह से कोई बड़ा आर्डर हाथ से निकल सकता है। किसी बड़े राजनैतिक अथवा प्रभावशाली व्यक्ति का संपर्क आपके लिए फायदेमंद रहेगा। मुश्किल समय में दोस्तों के साथ पारिवारिक लोगों का भरपूर सहयोग मिलेगा। व्यर्थ की मौज मस्ती तथा प्रेम संबंधों में समय ना लगाएं। अपना आहार व दिनचर्या को बहुत अधिक व्यवस्थित रखें। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सिर्फ सावधान रहने की जरूरत है। भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- ४

〰〰〰〰〰〰〰〰

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

 :- तीर्थस्थानम्  :-

त्रिनेत्र गणेश मंदिर, रणथम्भौर, राजस्‍थान :-

यह मंदिर भारत के राजस्थान प्रांत में सवाई माधोपुर जिले में स्थित है, जो कि विश्व धरोहर में शामिल रणथम्भौर दुर्ग के भीतर बना हुआ है। अरावली और विन्ध्याचल पहाड़ियों के बीच स्थित रणथम्भौर दुर्ग में विराजे रणतभंवर के लाड़ले त्रिनेत्र गणेश के मेले की बात ही कुछ निराली है। यह मंदिर प्रकृति व आस्था का अनूठा संगम है। भारत के कोने-कोने से लाखों की तादाद में दर्शनार्थी यहाँ पर भगवान त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन हेतु आते हैं और कई मनौतियां माँगते हैं, जिन्हें भगवान त्रिनेत्र गणेश पूरी करते हैं। 

इस गणेश मंदिर का निर्माण महाराजा हम्मीरदेव चौहान ने करवाया था लेकिन मंदिर के अंदर भगवान गणेश की प्रतिमा स्वयंभू है। इस मंदिर में भगवान गणेश त्रिनेत्र रूप में विराजमान है जिसमें तीसरा नेत्र ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। पूरी दुनिया में यह एक ही मंदिर है जहाँ भगवान गणेश जी अपने पूर्ण परिवार, दो पत्नी- ऋद्धि और सिद्धि एवं दो पुत्र- शुभ और लाभ, के साथ विराजमान है। भारत में चार स्वयंभू गणेश मंदिर माने जाते है, जिनमें रणथम्भौर स्थित त्रिनेत्र गणेश जी प्रथम है। इस मंदिर के अलावा सिद्दपुर गणेश मंदिर गुजरात, अवंतिका गणेश मंदिर उज्जैन एवं सिद्दपुर सिहोर मंदिर मध्यप्रदेश में स्थित है। कहाँ जाता है कि महाराजा विक्रमादित्य जिन्होंने विक्रम संवत् की गणना शुरू की प्रत्येक बुधवार उज्जैन से चलकर रणथम्भौर स्थित त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन हेतु नियमित जाते थे, उन्होंने ही उन्हें स्वप्न दर्शन दे सिद्दपुर सीहोर के गणेश जी की स्थापना करवायी थी।

〰〰〰〰〰〰〰

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

:- सुभाषितम् :- 

गायत्री  वेदजननी

गायत्री  लोकपावनी।

न गायत्र्या: परं जप्यम्

एतद्विज्ञाय मुच्यते।।

अर्थात्- गायत्री वेदों की माता और लोक को पवित्र करनेवाली है! गायत्री से श्रेष्ठ कोई दूसरा मन्त्र जपने योग्य नहीं है। इसके ज्ञान से मुक्ति मिल जाती है।

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

 🌹🙏  भवतां भवतीनाञ्च दिवसं शुभं भवतु 🙏🌹

 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

  🌹🌹🌹 वेदवेदाङ्गनीडम् 🌹🌹🌹

            डॉ. राकेश गौतम

      चलभाष- 7503523726

  ईमेल- vedvedangnidam@gmail.com 

कुण्डली निर्माण एवं कुण्डली विषय में जानने के लिए जन्म विवरण : 

https://forms.gle/hacufvDzz2nTd6iV7

Monday, 17 October 2022

🌹आज 17-10-2022 का पञ्चाङ्ग🌹

🌹🌹🕉 श्रीडोडा-गणपतये नमः🕉🌹🌹
🌹🌹🌹🌄सुप्रभातम्🌄🌹🌹🌹
🗓अद्यतनं पञ्चाङ्गं ज्योतिषविचारश्च🗓
🌻 सोमवार, 17 अक्टूबर 2022 🌻
सूर्योदय: 🌄 05:57
सूर्यास्त: 🌅 17:29
चन्द्रोदय: 🌝 23:09
चन्द्रास्त: 🌜 12:37
🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞
कलियुग 👉 5123
शक संवत् 👉 1944
विक्रम संवत् 👉 2079
संवत्सर नाम 👉 राक्षस 
अयनम् 🌕 दक्षिणायणम्
गोलम् 🌕 दक्षिणगोलम् 
ऋतु: ⛈️ शरद्
🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞
मास 👉 कार्तिक
पक्षः 👉 कृष्ण
तिथिः 👉 सप्तमी - 09:29 तक
नक्षत्रम् 👉 पुनर्वसु - 05:13, अक्टूबर 18 तक
योगः 👉 शिव - 16:02 तक
प्रथम-करणम् 👉 बव - 09:29 तक
द्वितीय-करणम् 👉 बालव - 22:44 तक
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
॥ गोचर ग्रहा: ॥ 
🌖🌗🌖🌗🌖🌗🌖
सूर्य 🌟 तुला
चंद्र 🌟 मिथुन - 22:28 तक
मंगल 🌟 मिथुन ♦️ उदय / मार्गी
बुध 🌟 कन्या ♦️ उदय / मार्गी
गुरु 🌟 मीन ♦️ उदय / वक्री
शुक्र 🌟 कन्या ♦️ अस्त / मार्गी
शनि 🌟 मकर ♦️ उदय / वक्री
राहु 🌟 मेष
केतु 🌟 तुला
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
॥ शुभाशुभ मुहूर्त विचार॥
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳⏳⏲⏳⏲⏳⏲
अमृत-कालम् 👉  
राहुकालम् 👉  
दिशाशूलम् 👉  
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
॥ तिथि-विशेषः - पर्वाणां पूजनमुहूर्तः॥
🗓📆🗓📆🗓📆🗓📆
 अहोई अष्टमी, राधा कुण्ड स्नान, तुला संक्रान्ति, कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी, सर्वार्थ सिद्धि योग, आडल योग
-----------------------------
अहोई अष्टमी पूजा मुहूर्त - 17:29 से 18:44
तारों को देखने के लिये सायं का समय - 17:52
अहोई अष्टमी के दिन चन्द्रोदय समय - 23:09
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
उदय-लग्न मुहूर्त
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
कन्या - 03:50 से 06:03
तुला - 06:03 से 08:19
वृश्चिक - 08:19 से 10:36
धनु - 10:36 से 12:41
मकर - 12:41 से 14:26
कुम्भ - 14:26 से 15:56
मीन - 15:56 से 17:25
मेष - 17:25 से 19:03
वृषभ - 19:03 से 21:00
मिथुन - 21:00 से 23:14
कर्क - 23:14 से 01:32, अक्टूबर 18
सिंह - 01:32, अक्टूबर 18 से 03:46, अक्टूबर 18
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
शनि की साढे साती
(19 फरवरी 2023)
धनु ♦️ पादः
मकर ♦️ हृदयम्
कुम्भ ♦️ शिरः
-------------------------
शनि की ढैया
कर्क ♦️ वृश्चिक
♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
अद्यतनं चन्द्रानुसारं राशिफलम्
🐐🐂👫🦀🦁👩⚖️🦂🏹🐊🍯🐳   
मेष (Aries) 🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
समय की गति आपके पक्ष में रहेगी। सामाजिक दायरा बढ़ेगा। पिछले कुछ समय से चल रही किसी समस्या का समाधान मिलने से राहत मिलेगी। कोई बड़ा निवेश करने के लिए समय उत्तम है। परंतु दोपहर बाद परिस्थितियां कुछ प्रतिकूल हो सकती हैं। फिजूलखर्ची से बचें तथा घरेलू खर्च का संतुलित बजट बनाना भी अति आवश्यक है। कोट केस संबंधी मामलों में कुछ अड़चनें आएंगी। इसलिए इस तरह के काम आज स्थगित ही रखें तो बेहतर है। व्यावसायिक प्रतिद्वंदी आपके सामने कड़ी चुनौती खड़ी कर सकते हैं। अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता से किसी तरह की लापरवाही ना करें। नौकरी में अधिकारी आपको काम दे सकते हैं। परंतु साथ ही पदोन्नति की भी संभावना है। पारिवारिक वातावरण में आपसी तालमेल व सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं को समझना अति आवश्यक है। मौसमी बीमारियों से सतर्क रहना आवश्यक है। अपनी दिनचर्या एकदम सुव्यवस्थित रखें। भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- १
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
वृष (Taurus) 🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
मेहमानों के आगमन से आवभगत में खुशनुमा समय व्यतीत होगा। उपहारों का आदान-प्रदान भी रहेगा। बजट बिगड़ सकता है परंतु फिर भी परिवारिक खुशी के आगे यह नगण्य रहेंगे। युवा वर्ग अपने भविष्य संबंधी योजनाओं के प्रति काफी गंभीर रहेंगे। ध्यान रखें कि इन सब क्रियाकलापों के बीच आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य छूट सकता है। जिसकी वजह से भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। सभी गतिविधियों में ध्यान केंद्रित रखना अति आवश्यक है। कारोबार में इस वक्त ज्यादा मेहनत की जरूरत है। कामकाज बढ़ाने की योजना बनेगी और उस पर काम भी होगा। सरकारी नौकरी वाले किसी भी व्यक्ति के साथ व्यवहार में सावधानी रखें। पति-पत्नी के बीच कुछ नोक झोंक संभव है। प्रसंग बदनामी व अपयश का कारण बन सकते हैं इसलिए सावधान रहें। घर के बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य संबंधी परेशानी रह सकती है। स्वास्थ्य संबंधी लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- ५
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मिथुन ( Gemini) 👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आप कड़ी मेहनत से वो सब हासिल कर सकते हैं जिसकी इच्छा रखते हैं। बुजुर्गों का स्नेह और आशीर्वाद इस समय आपके जीवन की सबसे बड़ी पूंजी रहेगी। घर परिवार के साथ में समय व्यतीत करने से मन प्रफुल्लित रहेगा। आर्थिक कशमकश रह सकती है। कहीं भी धन संबंधी निवेश ना करें क्योंकि पैसा वापस मिलना बहुत मुश्किल रहेगा। विद्यार्थियों को अपने प्रतियोगी परीक्षा संबंधी पढ़ाई में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में क्वांटिटी के चक्कर में क्वालिटी के साथ किसी तरह का समझौता ना करें। बड़ा ऑर्डर हाथ से निकल सकता है या डील कैंसिल हो सकती है। पार्टनरशिप संबंधी बिजनेस में अच्छी उपलब्धि मिलने के योग हैं। कामकाज में चल रही शिथिलता का प्रभाव पारिवारिक जीवन पर ना पढ़ने दे। जीवनसाथी तथा बच्चों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य में छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव रहेंगे। परंतु थोड़ी सी सावधानी आपको स्वस्थ रखेगी। भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- ६
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
कर्क (Cancer) 🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन अच्छा रहेगा। कोई अच्छी खबर मिल सकती है। कार्यकुशलता के दम पर आप वो उपलब्धि हासिल कर लेंगे जिसकी कभी आपने तमन्ना की थी। परंतु सब कुछ ठीक रहते हुए भी आपको कहीं ना कहीं रिक्तता का एहसास रहेगा। और अगर मनन करें तो इसकी वजह कुछ भी नहीं रहेगी। अपनी भावनाओं व क्रोध पर नियंत्रण रखें। क्योंकि इसके प्रभाव से कुछ संबंध खराब हो सकते हैं। कामकाज को पूरी गंभीरता और संजीदगी से लेंगे। इस वक्त ध्यान रखें कि नौकरी या बिजनेस की कोई राज की बात उजागर न हो। पार्टनरशिप संबंधी व्यापारिक गतिविधियों पर नजर रखें। धोखा भी हो सकता है। पारिवारिक सुख शांति बनी रहेगी। संतान की शिक्षा व कैरियर संबंधी गतिविधियों मैं भी आप सहयोग दे पाएंगे। अत्यधिक मेहनत व परिश्रम की वजह से थकान व बदन दर्द जैसी स्थिति रहेगी। समय-समय पर आराम अवश्य ले। भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- ९
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
सिंह (Leo) 🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
किसी सम्मेलन या समारोह में जाने का अवसर प्राप्त होगा। तथा सम्मान के साथ आप की आवभगत भी रहेगी। संतान संबंधी कार्य से विवाह नौकरी आदि कार्य की योजना सफल होगी। मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। आपको अपने गुस्से व आवेश पर जरूर नियंत्रण रखना चाहिए। किसी पर तपेदिक भरोसा या विश्वास करना नुकसानदायक हो सकता है। बेहतर होगा कि अपने निर्णय ही सर्वाेच्च रखें। घर के वरिष्ठ सदस्यों का स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी आवश्यक है। बिजनेस में विस्तार की योजना पर काम शुरू होगा। मशीनरी, नई तकनीक का प्रयोग सफल रहेगा। कोर्ट संबंधी मामले पूरे होने का समय आ गया है। सरकारी नौकरी वाले लोग किसी उलझन में पड़ सकते हैं। पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। किसी नजदीकी मित्र के साथ पारिवारिक गेट टुगेदर भी होगी। पिछले कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से राहत मिलेगी। परंतु अभी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतना भी उचित नहीं है। भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- ३
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰 
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
कन्या ( Virgo) 👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
यह समय ऊर्जा, जोश और उमंग से परिपूर्ण रहेगा। बच्चों के साथ धैर्य रखते हुए व्यवहार करें, जिससे वे आप के कायल हो जाएंगे। कई प्रकार के खर्चों का भी समय है परंतु आप मैनेज कर लेंगे। अपनों के साथ मनोरंजन में भी समय व्यतीत होगा। रिश्तेदारों के साथ व्यवहार करते समय सावधानी बरतें। कोई ऐसी बात मुंह से निकल सकती है जिस से संबंध खराब होने की आशंका है। कुछ हद तक खर्चों पर भी नियंत्रण आवश्यक है।बिजनेस में नए लोगों से व्यवसायिक संबंध बनाने से पहले विचार करें। किसी की बातों में आने से आपका नुकसान हो सकता है। नौकरी में साथ काम करने वाले लोग आपके विरुद्ध अधिकारियों को भड़का सकते हैं। घर परिवार में आपसी सौहार्द कथा प्रेम बना रहेगा। विपरीत परिस्थितियों के कारण प्रेम संबंधों के उजागर होने की आशंका है। कब्ज, वायु विकार आदि जैसी समस्या रह सकती हैं। खानपान हल्का ही रखें। भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- ८
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
तुला (Libra) ⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आपने हर कार्य को लगन से करने की ललक रहेगी। अच्छे परिणाम भी प्राप्त होंगे। स्त्री वर्ग विशेष रूप से अपने व्यक्तित्व को निखारने में ध्यान देंगी। उम्मीदें और सपने साकार करने के लिए उत्तम समय है इसका बेहतर सदुपयोग करें। परंतु ध्यान रखें कि लापरवाही और लेटलतीफी के कारण जरूरी में महत्वपूर्ण काम अधूरे रह सकते हैं। किसी कार्यक्रम में बेज्जती भी हो सकती है या आपके सम्मान को ठेस पहुंच सकती हैं। पुरानी पार्टियों के साथ संबंधों को बेहतर बनाकर रखें। काम की क्वालिटी में सुधार होने से आपको अच्छे ऑर्डर मिल सकते हैं। नौकरी में ऑफिशियल यात्रा की वजह से छुट्टी का लुफ्त नहीं उठा पाएंगे। पति-पत्नी में चल रहे मतभेद दूर होंगे। सोशल मीडिया तथा प्रेम संबंधों से इस समय किनारा कर ले तो बेहतर रहेगा। मौसमी बीमारियां जैसे सर्दी जुखाम हावी हो सकते हैं। अपनी दवाइयों का विशेष ध्यान रखें। भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- ८
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
वृश्चिक (Scorpio) 🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज परिस्थितियों में सकारात्मक बदलाव तथा कई अवसर सुलभ होंगे। नया सीखने में समय बीतेगा। ये ही अनुभव आगे व्यवहारिक जीवन में आपके काम आएगा। कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है। पारिवारिक वातावरण में कहीं ना कहीं अशांति महसूस होगी। भाइयों के साथ तालमेल कुछ कमजोर हो सकता है। आय के साथ-साथ खर्चों की भी अधिकता रहेगी। कोई भी अनुचित कार्य अथवा नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें। मार्केटिंग और जनसंपर्क का दायरा बढ़ाएं। बिजनेस की छोटी चीजों पर गंभीरता से मूल्यांकन करें। अच्छे व्यवहार से काम पूरे कर पाएंगे। घर में किसी बच्चे की अधिकारी संबंधी शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। परिवार के सदस्यों का भी आपसी सहयोगात्मक व्यवहार रहेगा। स्वास्थ्य में हल्का फुल्का उतार-चढ़ाव रहेगा। योगा तथा व्यायाम आपको स्वस्थ रखेगा। भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- ३
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹  
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
धनु ( Sagittarius) 🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
भूमि अथवा वाहन से संबंधित कोई महत्वपूर्ण काम संभव हो सकता है। समय सुखद अनुभव वाला रहेगा। लाभ की प्राप्ति होगी तथा अपनों के बीच खुशनुमा समय व्यतीत होगा। युवा वर्ग को इंटरव्यू में सफलता मिलने से आत्मविश्वास बढ़ेगा। खास ध्यान देने योग्य बात यह है कि आपको हर किसी पर विश्वास नहीं करना है। क्योंकि कोई ऐसी बात हो सकती है जिसकी वजह से आपकी आलोचना होगी। भावुकता और उदारता आपकी सबसे बड़ी कमजोरी है। कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानियां महसूस होंगी। जिनसे उबरने के लिए बहुत मेहनत की जरूरत है। किसी बड़े राजनीतिक व्यक्ति से आपका संपर्क बनेगा। उसका साथ व सहयोग से आपके व्यापार में काफी सहायता मिलेगी। मुश्किल समय में पारिवारिक लोगों का सहयोग रहेगा। मित्रों का साथ भी आपको संबल व सहायता प्रदान करेगा। ब्लड प्रेशर संबंधी दिक्कत रह सकती है। इस समय स्वास्थ्य में बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें। भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- ९
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मकर (Capricorn) 🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज कोई महत्वपूर्ण सूचना या समाचार मिल सकता है। धन संबंधी कुछ काम पूरे होंगे। मानसिक रूप से आप सुकून का अनुभव करेंगे। किसी समारोह या पार्टी में भी व्यस्तता रह सकती हैं। बच्चों को लेकर किसी प्रकार की चिंता रहेगी। अनावश्यक ही डर व बेचैनी की स्थिति रहेगी। जिसकी वजह से आप अपनी क्षमता व योग्यताओं का भरपूर इस्तेमाल करने में असमर्थ रह सकते हैं। जॉब और बिजनेस में बहुत गंभीरता और ध्यान से काम करें। लापरवाही की वजह से बड़ा ऑर्डर निरस्त हो सकता है। इससे आर्थिक नुकसान की आशंका है। इनकम टैक्स ,सेल टेक्स जैसे कामों को कंप्लीट रखें। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। युवा वर्ग अपने प्रेम संबंधों के प्रति मर्यादित तथा गंभीर रहेंगे। संतुलित आहार के साथ-साथ शारीरिक परिश्रम व व्यायाम जैसी बातों पर भी ध्यान दें। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- ४
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
कुंभ ( Aquarius) 🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज भाग्य आप के पक्ष में है। रुकावट तथा बाधाओं के बावजूद आप सभी महत्वपूर्ण कामों को निपटाने में सक्षम रहेंगे। पिछले कुछ समय से चल रहे किसी विवाद में भी स्थितियां संभल जाएंगी। मित्रों व सहयोगियों से संबंध प्रगाढ़ होंगे। अपने बजट को अपनी आवश्यकताओं के अनुसार सीमित व संतुलित रखें। भूमि या वाहन के लिए अगर ऋण लेने का बन रहा है, तो उस पर एक बार पुनःविचार अवश्य करें। घर के किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। नौकरी या बिजनेस में कोई काम रुक सकता है। किसी अनुभवी इंसान की सलाह मानें। शेयर बाजार और कमोडिटी के काम करने वाले लोगों को सावधान रहना होगा। विस्तार की योजना पर भी निवेश फायदेमंद रहेगा। पति-पत्नी में किसी बाहरी व्यक्ति की वजह से गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं। बेहतर होगा कि समस्याओं को आपस में ही बैठकर सुलझाएं। वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार की लापरवाही नुकसानदायक हो सकती है। व्यसन और तनाव जैसी स्थितियों से दूर रहे। भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- ५
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मीन (Pisces) 🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
समय मान प्रतिष्ठा वर्धक है। आसपास के सकारात्मक लोगों से बातचीत करके अपने आप को हल्का महसूस करेंगे। अच्छा समय बीतेगा। दैनिक कामों के साथ-साथ आप दूसरे काम आसानी से पूरे कर लेंगे। बच्चों को ज्यादा ढील ना दे। अन्यथा परेशानी उत्पन्न हो सकती हैं। और कुछ लोगों के मध्य अपमानित भी होना पड़ सकता है। पैसा आने से पहले जाने का रास्ता भी तैयार रहेगा इसलिए फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखना आवश्यक है।
व्यवसाय- भागीदार व कर्मचारियों के साथ चल रहा संबंधों में तनाव समाप्त होगा। कारोबार में पारदर्शिता रखना जरूरी है। प्रॉपर्टी में निवेश कर रहे हैं तो किसी अनुभवी व्यक्ति से पेपर वगैरा अवश्य चेक करवाएं। पारिवारिक सदस्य हर मुश्किल से मुश्किल स्थिति मे आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। प्रेम प्रसंगों के अवसर तो मिलेंगे परंतु उसे निश्चित दूरी में रखनी चाहिए। सर्दी खांसी व एलर्जी जैसी दिक्कत रह सकती हैं। रोग निवृत्ति के प्राकृतिक तरीकों पर अधिक भरोसा करें। भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- २
〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
 :- तीर्थस्थानम् :-
डोडा गणपति मंदिर, बेंगलुरु :-
बेंगलुरु से लगभग 13 किमी दूर बसावनगुड़ी में डोडा गणपति का मंदिर है। माना जाता है कि गौड़ शासकों ने इसे लगभग 500 साल पहले बनवाया था। इस मंदिर के पहले भी यहां स्वयं-भू गणपति की ये विशाल प्रतिमा थी और लोग आस्था के साथ इसका पूजन किया करते थे। इसका निर्माण 1537 के आसपास का माना जाता है। मंदिर प्राचीन दक्षिण भारतीय वास्तुकला का एक बेहतरीन उदाहरण है। मंदिर के गर्भगृह में विशाल गणपति प्रतिमा स्थापित है। इस मंदिर को लेकर कई तरह की कहानियां कुछ इतिहासकार मानते हैं मंदिर बहुत पुराना नहीं है। अंग्रेजों के भारत आने के बाद ही ये बना है।
दक्षिण में डोडा का मतलब बड़ा होता है। डोडा गणपति यानि बड़े गणपति। नाम के अनुसार ही यहां की प्रतिमा ऊंची है। ये तकरीबन 18 फीट ऊंची और 16 फीट चौड़ी। इस की खासियत ये भी है कि ये काले ग्रेनाइट की एक ही चट्टान पर उकेर कर बनाई गई है। इस मंदिर और प्रतिमा से जुड़ी कई मान्यताएं हैं। इसे बेंगलुरु के स्वयं-भू गणपति भी कहा जाता है। इसी मंदिर के पीछे एक नंदी प्रतिमा भी है, जिसे दुनिया की सबसे ऊंची नंदी प्रतिमा के रूप में जाना जाता है।
〰〰〰〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
:- सुभाषितम् :- 
अभ्यावहति कल्याणं
विविधं वाक् सुभाषिता।
सैव दुर्भाषिता राजन्
अनर्थायोपपद्यते॥
अर्थात्- मीठे शब्दों में बोली गई बात हितकारी होती है और उन्नति के मार्ग खोलती है लेकिन यदि वही बात कटुतापूर्ण शब्दों में बोली जाए तो दुःखदायी होती है और उसके दूरगामी दुष्परिमाण होते हैं।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
 🌹🙏 भवतां भवतीनाञ्च दिवसं शुभं भवतु 🙏🌹
 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
  🌹🌹🌹 वेदवेदाङ्गनीडम् 🌹🌹🌹
            डॉ. राकेश गौतम
      चलभाष- 7503523726
  ईमेल- vedvedangnidam@gmail.com 
कुण्डली निर्माण एवं कुण्डली विषय में जानने के लिए जन्म विवरण : 
https://forms.gle/hacufvDzz2nTd6iV7

Sunday, 16 October 2022

🌹🌹🌹आज 16-10-2022 का पञ्चाङ्ग🌹🌹🌹


🌹🌹🕉 श्रीमधुर-महागणपतये नमः🕉🌹🌹

🌹🌹🌹🌄सुप्रभातम्🌄🌹🌹🌹

🗓अद्यतनं पञ्चाङ्गं ज्योतिषविचारश्च🗓

🌻 रविवार,  16 अक्टूबर 2022  🌻

सूर्योदय: 🌄  05:57

सूर्यास्त: 🌅  17:30

चन्द्रोदय: 🌝  22:16

चन्द्रास्त: 🌜 11:48

🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞

कलियुग 👉  5123

शक संवत् 👉 1944

विक्रम संवत्  👉  2079

संवत्सर नाम  👉 राक्षस 

अयनम् 🌕 दक्षिणायणम्

गोलम् 🌕 उत्तरगोलम् 

ऋतु: ⛈️ शरद्

🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞

मास 👉 कार्तिक

पक्षः 👉 कृष्ण

तिथिः 👉  षष्ठी - 07:03 तक

नक्षत्रम् 👉  आर्द्रा - 02:15, अक्टूबर 17 तक

योगः 👉  परिघ - 15:09 तक

प्रथम-करणम् 👉  वणिज - 07:03 तक

द्वितीय-करणम् 👉  विष्टि - 20:15 तक

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗🌖🌗🌖

सूर्य  🌟  कन्या

चंद्र  🌟  मिथुन

मंगल 🌟 मिथुन ♦️ उदय / मार्गी

बुध   🌟 कन्या ♦️ उदय / मार्गी

गुरु   🌟 मीन ♦️ उदय / वक्री

शुक्र  🌟 कन्या ♦️ अस्त / मार्गी

शनि  🌟 मकर ♦️ उदय / वक्री

राहु   🌟 मेष

केतु   🌟 तुला

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

॥ शुभाशुभ मुहूर्त विचार॥

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳⏳⏲⏳⏲⏳⏲

अमृत-कालम् 👉  15:03 से 16:50

राहुकालम् 👉  16:03 से 17:30

दिशाशूलम् 👉  पश्चिम

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

॥ तिथि-विशेषः - पर्वाणां पूजनमुहूर्तः॥

🗓📆🗓📆🗓📆🗓📆

 भद्रा, त्रिपुष्कर योग, रवि योग, आडल योग

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

उदय-लग्न मुहूर्त

🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚

कन्या - 03:54 से 06:06

तुला - 06:06 से 08:23

वृश्चिक - 08:23 से 10:40

धनु - 10:40 से 12:45

मकर - 12:45 से 14:30

कुम्भ - 14:30 से 16:00

मीन - 16:00 से 17:29

मेष - 17:29 से 19:07

वृषभ - 19:07 से 21:04

मिथुन - 21:04 से 23:18

कर्क - 23:18 से 01:36, अक्टूबर 17

सिंह - 01:36, अक्टूबर 17 से 03:50, अक्टूबर 17

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

शनि की साढे साती

(19 फरवरी 2023)

धनु ♦️ पादः

मकर ♦️ हृदयम्

कुम्भ ♦️  शिरः

-------------------------

शनि की ढैया

कर्क ♦️  वृश्चिक

♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

अद्यतनं चन्द्रानुसारं राशिफलम्

🐐🐂👫🦀🦁👩⚖️🦂🏹🐊🍯🐳   

मेष (Aries) 🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज ग्रह स्थितियां बेहतरीन बनी हुई है। मानसिक शांति रहेगी। आप अपने आत्मविश्वास और मनोबल के सहारे किसी विशेष लक्ष्य को प्राप्त करने में समर्थ रहेंगे। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात भी आपकी आर्थिक स्थिति को और अधिक बेहतर बनाएगी। किसी मित्र अथवा पड़ोसी के साथ कलह अथवा वाद विवाद जैसी स्थिति बन रही है। इसलिए बेहतर होगा कि दूसरों के मामले में ना ही उलझे। अपनी बातचीत के लहजे में थोड़ी नरमी लाना आवश्यक है। व्यर्थ के कार्यों में भी खर्चा अधिक रहेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में पार्टनरशिप से जुड़े विवादों का समाधान होगा। संबंध दोबारा मधुर होंगे। कोई व्यापारिक नया एग्रीमेंट हो सकता है। उसकी शर्तों पर पूर्ण रूप से अध्ययन करना अति आवश्यक है। पति-पत्नी के बीच सामंजस्य मधुर बना रहेगा। लेकिन बच्चे की किसी समस्या को लेकर तनाव रह सकता है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु अपनी दिनचर्या और खानपान को संयमित रखना अति आवश्यक है। भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- ५

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

वृष (Taurus) 🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

घर में किसी प्रिय मित्र के आगमन से खुशी महसूस होगी। तथा परिवार के साथ घूमने फिरने और मौज मस्ती में भी समय व्यतीत होगा। कुछ नई योजनाओं पर गंभीरतापूर्ण विचार विमर्श होगा। जो कि भविष्य में लाभदायक साबित होगी। आपके स्वभाव में भावुकता होने की वजह से छोटी सी नकारात्मक बात भी आपको दुखी कर सकती हैं। जिसका असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा आय के साथ-साथ खर्चों की भी अधिकता रहेगी, इसलिए अपने बजट का अवश्य ध्यान रखें। व्यापार में आज भी महत्वपूर्ण निर्णय स्थगित रखें। छोटी सी गलती बहुत बड़े नुकसान का कारण बन सकती हैं। बेहतर होगा कि अपने कार्यों में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। युवा वर्ग को जॉब संबंधी उचित अवसर प्राप्त होंगे। ध्यान रखें कि जीवन साथी के साथ किसी भी बात को लेकर तकरार उत्पन्न ना हो। अपने व्यवहार को सकारात्मक बनाकर रखें। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु बदलते मौसम से अपना बचाव अवश्य करें। भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- ६

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

मिथुन ( Gemini) 👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपकी प्रभावशाली वाणी और उत्तम व्यक्तित्व का सकारात्मक प्रभाव दूसरे लोगों पर पड़ेगा। विद्यार्थियों तथा युवा वर्ग को प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने की उत्तम संभावनाएं हैं। इसलिए पूरी तरह एकाग्र चित्त होकर अपने लक्ष्य के प्रति ध्यान लगाएं। कभी-कभी बहुत अधिक जल्दबाजी व उत्तेजना की वजह से स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है। किसी नजदीकी रिश्तेदार से मनमुटाव होने की आशंका भी बन रही है। सुख सुविधा संबंधी कार्यों में भी अधिक खर्चा होगा। किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात आपके व्यवसाय में सहायक साबित होगी। किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त करें। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को अपने उचित कार्य की वजह से सम्मान भी प्राप्त होगा। अत्यधिक व्यस्तता के कारण पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ समय व्यतीत नहीं कर पाएंगे। परंतु घर के बुजुर्गों का स्नेह एवं आशीर्वाद घर के वातावरण को सुखमय बनाकर रखेगा।, स्वास्थ्य ठीक रहेगा। कफ प्रवृत्ति के लोग वर्तमान मौसम से सावधानी बरते। भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- ३

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

कर्क (Cancer) 🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आपकी सकारात्मक व संतुलित सोच द्वारा योजनाबद्ध तरीके से सभी कार्य संपन्न होते जाएंगे। आज का ग्रह गोचर आपके लिए अप्रत्याशित लाभ की स्थितियां बना रहा है। इसलिए समय का भरपूर सहयोग करें। किसी अनजान व्यक्ति से पैसे संबंधी लेनदेन को लेकर कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। लेकिन समय रहते सब ठीक भी हो जाएगा, इसलिए अधिक चिंता ना करें। इनकम के साथ-साथ खर्चों की भी अधिकता रहेगी। आज व्यावसायिक गतिविधियां मंद रहेंगी। आप अपनी ताकत के दम पर आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में सक्षम रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों को टारगेट पूरा करने पर सीनियर अफसरों से संबंध मजबूत होंगे। परिवार के साथ शॉपिंग करना उनके साथ कुछ समय व्यतीत करना संबंधों को और अधिक खुशनुमा बनाएगा। तथा घर का वातावरण भी सुखद रहेगा। गले और छाती में कफ खांसी की वजह से इन्फेक्शन महसूस हो सकता है। लापरवाही ना बरतें और उचित इलाज ले। भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- ४

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

सिंह (Leo) 🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज अधिकतर समय परिवार के साथ हंसी-मजाक व मनोरंजन में व्यतीत होगा। घर में मेहमानों के आगमन से चहल-पहल रहेगी, और व्यस्तता भरी दिनचर्या से राहत मिलेगी। आप अपने अंदर उत्साह और ताजगी महसूस करेंगे। घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर कुछ टेंशन रह सकती हैं। तथा अस्पताल के भी चक्कर लग सकते हैं। खर्च करते समय अपने बजट को नजरअंदाज ना करें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है। वर्तमान व्यवसाय के अलावा अन्य क्षेत्रों पर भी अपना ध्यान केंद्रित रखें। नई उपलब्धियां मिलने की संभावना है। मशीनरी व उपकरण संबंधित बिजनेस में किसी तरह की दिक्कत उत्पन्न हो सकती हैं। घर का वातावरण सुखद और खुशनुमा रहेगा। मनोरंजन और आमोद प्रमोद मैं समय व्यतीत होने से सभी सदस्य तरोताजा महसूस करेंगे। आज किसी भी प्रकार की रिस्क लेने की प्रवृत्ति से दूर रहे, चोट लगने की संभावना है। बेहतर होगा कि आज वाहन का इस्तेमाल नहीं करें। भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- ७

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰 

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

कन्या ( Virgo) 👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आप किसी भी मुश्किल काम को सोच समझकर व शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने में समर्थ रहेंगे। आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यों के प्रति आपका रुझान रहेगा। आपका विनम्र स्वभाव संबंधियों व समाज में सम्मान दायक होगा। किसी नजदीकी व्यक्ति से अचानक ही किसी मुद्दे पर वाद विवाद उत्पन्न हो सकता है। जिसकी वजह से आपकी मानहानि होने की आशंका है। दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें और ना ही उलझे ,अन्यथा बैठे-बिठाए किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं। व्यावसायिक कामों में बहुत अधिक चौकन्ना रहने की आवश्यकता है। थोड़ी सी असावधानी या गलती का बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। लोग आपकी विनम्रता का गलत फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। जीवन साथी के साथ संबंध मधुरता पूर्ण रहेंगे। कोई पुरानी दोस्ती प्रेम संबंधों में परिणित हो सकती हैं। बदलते मौसम का नकारात्मक प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। इसलिए लापरवाही ना बरतें। अपनी दिनचर्या संयमित रखें। भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- ५

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

तुला (Libra) ⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

किसी भी कार्य को करने से पहले उसके सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर विचार कर ले, इससे काफी चीजें आपके पक्ष में सुचारू रूप से संपन्न होती जाएंगी। धर्म कर्म और आध्यात्मिक कार्यों के प्रति भी आस्था रहेगी। ध्यान रखें किसी नजदीकी मित्र या पड़ोसी के साथ छोटी सी बात को लेकर संबंध बिगड़ सकते हैं। भूमि संबंधी कार्याे में अधिक लाभ की उम्मीद ना करें, क्योंकि ज्यादा की चाह में नुकसान ही होगा। व्यवसाय में जो कुछ बदलाव लाने की योजनाएं बनाई है, उन्हें क्रियान्वित करने का उचित समय आ गया है। इससे कार्यप्रणाली में सुधार आएगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के ऊपर काम की अधिकता की वजह से तनाव रह सकता है। पारिवारिक जीवन सुख में रहेगा। तथा प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी। सुखद अनुभूति आपको अपने काम के प्रति एकाग्रता रखने में एनर्जी प्रदान करेगी। किसी प्रकार की इन्फेक्शन होने की स्थिति बन रही है। इसलिए अपना इम्यून सिस्टम स्ट्रांग बनाकर रखें। भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- ६

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

वृश्चिक (Scorpio) 🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

विद्यार्थियों की पढ़ाई या कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान होगा। आपको अपनी क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल करने की आवश्यकता है, इससे आपको सुखद परिणाम हासिल होंगे। संतान की शिक्षा संबंधी सफलता से परिवार में उत्सव भरा माहौल रहेगा। अपरिचित व्यक्तियों पर बिल्कुल भी भरोसा ना करें, अन्यथा आपका नुकसान हो सकता है। संतान का कोई जिद्दी व अड़ियल रवैया आपके लिए चिंता का कारण भी बनेगा। इसलिए परिवार में उचित सामंजस्य और डिसिप्लिन बना कर रखना अति आवश्यक है। व्यापार में जो विस्तार संबंधी योजनाएं काफी समय से रुकी हुई थी। आज उन्हें पूरा करने का उचित समय आ गया है। कोई बड़ा ऑर्डर भी मिलने की संभावना है। आर्थिक स्थिति में किसी प्रकार के नुकसान होने की आशंका बन रहे हैं। प्रेम प्रसंग मर्यादा पूर्ण रहेंगे। किसी तीसरे व्यक्ति के कारण पति-पत्नी में तनाव उत्पन्न हो सकता है, इसलिए सचेत रहें। जोड़ों में दर्द एवं वायु विकार जैसी परेशानी रहेगी। ज्यादा गरिष्ठ और तैलीय भोजन के सेवन से परहेज करें। भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- ९

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹  

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

धनु ( Sagittarius) 🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

कहीं से कोई रुका हुआ या उधार दिए हुए पैसे की वापसी संभव है। इसलिए आर्थिक गतिविधियों पर अपना ध्यान विशेष रुप से केंद्रित रखें। येन केन प्रकारेण आप अपना निकालने में सक्षम रहेंगे। किसी सम्मान समारोह में जाने का निमंत्रण मिल सकता है। कभी-कभी मन में निराशाजनक व नकारात्मक विचारों की स्थिति रह सकती हैं। पैसा आने से पहले जाने का भी रास्ता तैयार रहेगा ।ध्यान रखें ,किसी नजदीकी मित्र से संबंध खराब हो सकते हैं। जिसकी वजह से आपका मन व्यथित रहेगा। बिजनेस में नए प्रस्ताव मिलेंगे। मेहनत के भी अनुकूल परिणाम हासिल होंगे। निवेश जैसी गतिविधियों में पैसा लगाने का उचित समय है। सरकारी सेवारत व्यक्तियों के लिए भी कुछ शुभ समाचार मिलने की स्थिति बन रही है। घरेलू जीवन में एक के बाद एक परेशानी आएगी जिसकी वजह से तनाव रहेगा। परंतु स्थितियों को संभालने का दायित्व भी आपको ही निभाना पड़ेगा इसलिए प्रयासरत रहे। मानसिक तनाव की वजह से हार्माेन संबंधी बदलाव महसूस करेंगे। योगा तथा मेडिटेशन पर अधिक ध्यान दें। भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- ३

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

मकर (Capricorn) 🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज रुके हुए या उधार दिए हुए पैसे की वापसी आसानी से हो सकती है। इसलिए अपना पूरा ध्यान पेमेंट आदि एकत्रित करने में केंद्रित करें। आप अपनी वाकपटुता और कार्य क्षमता द्वारा किसी भी काम को निकलवाने में सक्षम रहेंगे। किसी नजदीकी मित्र से संबंध खराब होने के योग बन रहे हैं, इसलिए दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें और थोड़ा धैर्य बनाकर ही बात करना उचित रहेगा। पैसा आने के साथ-साथ खर्चों की भी स्थिति बनी रहेगी। भरोसेमंद लोगों से नए और महत्वपूर्ण प्रस्ताव मिलेंगे। इससे आर्थिक स्थिति काफी हद तक बेहतर होगी। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को तबादले संबंधी कोई मन मुताबिक शुभ समाचार मिलने से प्रसन्नता रहेगी। पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। विवाहेतर संबंधों में अपना समय व्यर्थ ना करें, इसका दुष्प्रभाव आपके घर और व्यवसाय दोनों जगह पड़ सकता है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। तनाव की वजह से ब्लड प्रेशर व सिर दर्द जैसी समस्या रह सकती हैं। भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- ८

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

कुंभ ( Aquarius) 🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

घर में नजदीकी रिश्तेदारों के आगमन से उत्सव भरा माहौल रहेगा। तथा किसी अविवाहित सदस्य के लिए अच्छा रिश्ता भी आने की संभावना है। रिश्तेदारों के साथ मेलजोल तथा आपसी विचारों का आदान-प्रदान दिनचर्या में कुछ सकारात्मक परिवर्तन लाएगा। बच्चों पर कठोर नियंत्रण ना करके उन्हें भी अपने इच्छा अनुसार दिन व्यतीत करने की आजादी दें। आपकी इगो व गुस्से की वजह से माहौल थोड़ा अस्त-व्यस्त हो सकता है, इस बात का विशेष ध्यान रखें। आज फोन कॉल द्वारा कोई व्यवसायिक महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होगी। संपर्क सूत्र तथा मीडिया के माध्यम से आपको कहीं उचित अवसर प्राप्त होंगे। जो कि भविष्य में बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे। नौकरीपेशा लोगों का भी ऑफिस में उचित तालमेल बना रहेगा। जीवन साथी के साथ संबंधों में मधुरता रहेगी। प्रेम संबंधों में किसी छोटी सी बात को लेकर खटास उत्पन्न हो सकती हैं, इसलिए सावधान रहें। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी भी प्रकार की चिंता ना करें। परंतु लापरवाही भी करना उचित नहीं है। भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- ८

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

मीन (Pisces) 🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज दोपहर बाद परिस्थितियां आपके पक्ष में कुछ अप्रत्याशित लाभ लेकर आ रही हैं। किसी राजनीतिक या प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा आपको कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल होने वाली है। कोई कोर्ट कचहरी संबंधी फैसला भी आप के हक में हो सकता है। ध्यान रखें कि आपकी कोई भी योजना सार्वजनिक ना वरना कोई अन्य व्यक्ति गलत भावना से इसका फायदा उठा सकता है। युवा वर्ग फालतू कामों में अपना टाइम व्यर्थ ना करके अपने भविष्य संबंधी रूपरेखा को तैयार करने में लगाएं। मार्केटिंग संबंधी कामों को सावधानी से करें। किसी बाहरी व्यक्ति की सलाह के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं। नौकरी पेशा व्यक्ति पेपर बातों को बहुत ही ध्यान पूर्वक करें। जरा सी गलती से बॉस व उच्चाधिकारियों से संबंध खराब हो सकते हैं। पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा। प्रेम संबंधों में भी पारिवारिक स्वीकृति मिलने से विवाह में परिणित होने के अवसर बनेंगे। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। परंतु परेशान होने वाली बात नहीं है सब जल्दी ठीक हो जाएगा। भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- ३

〰〰〰〰〰〰〰〰

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

 :- तीर्थस्थानम्  :-

मधुर महागणपति मंदिर, केरल :-

मधुर महागणपति मंदिर केरल में मधुरवाहिनी नदी के तट पर स्थित है। यह मंदिर केरल के कासरगोड शहर से करीब 7 किमी दूर स्थित है। इसका नाम मधुर श्री मदनंतेश्वर-सिद्धिविनायक है लेकिन इसे मधुर महागणपति भी कहा जाता है। कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण 10वीं शताब्दी में हुआ था।

इस मंदिर से जुड़ी  कथा यह है कि पहले ये मंदिर भगवान शिव का हुआ करता था, परंतु प्राचीन कथा के अनुसार पुजारी के बेटे ने यहां भगवान गणेश की प्रतिमा का निर्माण किया। पुजारी का ये बेटा छोटासा बच्चा था। कहते हैं कि खेलते-खेलते मंदिर के गर्भगृह की दीवार पर बनाई हुई उसकी प्रतिमा का धीरे-धीरे आकार बढ़ाने लगा। वो हर दिन बड़ी और मोटी हो जाती थी। उसी समय से ये मंदिर भगवान गणेश का विशेष मंदिर हो गया। इस मंदिर में एक तालाब है जिसे औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है।

इस मंदिर में एक विशेष त्योहार मनाया जाता है। यह त्योहार मुदप्पा है। इस त्योहार में गणेशजी की प्रतिमा को मीठे चावल और घी के मिश्रण से ढक दिया जाता है। इस दौरान बप्पा के दर्शन के लिए हजारों भक्त आते हैं। मान्यता है कि इस मंदिर में गणेश जी से जो भी मांगा जाता है वो मनोकामना पूरी होती है। बप्पा अपने द्वार से किसी को भी खाली हाथ जाने नहीं देते हैं।

〰〰〰〰〰〰〰

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

:- सुभाषितम् :- 

मातृष्वसा मातुलानी

श्वश्रूरथ पितृस्वसा।

संपूज्या गुरुपत्नीवत्

समास्ता गुरुभार्यया।।

अर्थात्- मौसी, मामी, सास और बुआ यह सब गुरुपत्नी (गुरुमाता) जैसी पूज्या हैं; अतः गुरुपत्नीवत् इन सभी का आदरसत्कार करना चाहिये।

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

 🌹🙏  भवतां भवतीनाञ्च दिवसं शुभं भवतु 🙏🌹

 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

  🌹🌹🌹 वेदवेदाङ्गनीडम् 🌹🌹🌹

            डॉ. राकेश गौतम

      चलभाष- 7503523726

  ईमेल- vedvedangnidam@gmail.com 

कुण्डली निर्माण एवं कुण्डली विषय में जानने के लिए जन्म विवरण : 

https://forms.gle/hacufvDzz2nTd6iV7

Saturday, 15 October 2022

🌹🌹🌹आज 15-10-2022 का पञ्चाङ्ग🌹🌹🌹

🌹🌹🕉 श्रीमनकुला-विनायगराय नमः🕉🌹🌹
🌹🌹🌹🌄सुप्रभातम्🌄🌹🌹🌹
🗓अद्यतनं पञ्चाङ्गं ज्योतिषविचारश्च🗓
🌻 शनिवार, 15 अक्टूबर 2022 🌻
सूर्योदय: 🌄 05:56
सूर्यास्त: 🌅 17:31
चन्द्रोदय: 🌝 21:24
चन्द्रास्त: 🌜 10:54
🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞
कलियुग 👉 5123
शक संवत् 👉 1944
विक्रम संवत् 👉 2079
संवत्सर नाम 👉 राक्षस 
अयनम् 🌕 दक्षिणायणम्
गोलम् 🌕 उत्तरगोलम् 
ऋतु: ⛈️ शरद्
🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞
मास 👉 कार्तिक
पक्षः 👉 कृष्ण
तिथिः 👉 षष्ठी - पूर्ण रात्रि तक
नक्षत्रम् 👉 मॄगशिरा - 23:22 तक
योगः 👉 वरीयान् - 14:25 तक
प्रथम-करणम् 👉 गर - 17:55 तक
द्वितीय-करणम् 👉 वणिज - पूर्ण रात्रि तक
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
॥ गोचर ग्रहा: ॥ 
🌖🌗🌖🌗🌖🌗🌖
सूर्य 🌟 कन्या
चंद्र 🌟 वृष - 10:02 तक
मंगल 🌟 वृष ♦️ उदय / मार्गी
बुध 🌟 कन्या ♦️ उदय / मार्गी
गुरु 🌟 मीन ♦️ उदय / वक्री
शुक्र 🌟 कन्या ♦️ अस्त / मार्गी
शनि 🌟 मकर ♦️ उदय / वक्री
राहु 🌟 मेष
केतु 🌟 तुला
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
॥ शुभाशुभ मुहूर्त विचार॥
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳⏳⏲⏳⏲⏳⏲
अमृत-कालम् 👉 13:37 से 15:24
राहुकालम् 👉 08:50 से 10:17
दिशाशूलम् 👉 पूर्व
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
॥ तिथि-विशेषः - पर्वाणां पूजनमुहूर्तः॥
🗓📆🗓📆🗓📆🗓📆
 रवि योग, आडल योग, विडाल योग
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
उदय-लग्न मुहूर्त
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
कन्या - 03:58 से 06:10
तुला - 06:10 से 08:27
वृश्चिक - 08:27 से 10:44
धनु - 10:44 से 12:49
मकर - 12:49 से 14:33
कुम्भ - 14:33 से 16:04
मीन - 16:04 से 17:33
मेष - 17:33 से 19:11
वृषभ - 19:11 से 21:08
मिथुन - 21:08 से 23:22
कर्क - 23:22 से 01:40, अक्टूबर 16
सिंह - 01:40, अक्टूबर 16 से 03:54, अक्टूबर 16
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
शनि की साढे साती
(19 फरवरी 2023)
धनु ♦️ पादः
मकर ♦️ हृदयम्
कुम्भ ♦️ शिरः
-------------------------
शनि की ढैया
कर्क ♦️ वृश्चिक
♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
अद्यतनं चन्द्रानुसारं राशिफलम्
🐐🐂👫🦀🦁👩⚖️🦂🏹🐊🍯🐳   
मेष (Aries) 🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज घर से संबंधित कार्यों को संपन्न करने में व्यस्तता बनी रहेगी। किसी विशेष व्यक्ति का सानिध्य प्राप्त हुआ। जिससे आप की विचारधारा में महत्वपूर्ण परिवर्तन होगा। भाइयों के साथ चला आ रहा संपत्ति या बंटवारे संबंधी विवाद आपसी सहमति और किसी की मध्यस्थता से हल हो जाएगा। दोपहर बाद कोई अशुभ समाचार मिलने से मन व्यथित रहेगा। तथा बनते कामों में भी कुछ बाधाएं आ सकती है। अनजान व्यक्ति पर बहुत अधिक विश्वास ना करें, अन्यथा आप अपना नुकसान कर बैठेंगे। कार्यक्षेत्र में आपका मान सम्मान व दबदबा बरकरार रहेगा। विस्तार संबंधी योजनाएं बनेंगी। नौकरी में वातावरण आपके पक्ष में रहेगा, सिर्फ अपने सहकर्मियों के साथ संबंध मधुर बना कर रखने की जरूरत है। पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। तथा परिवारजनों के साथ समय व्यतीत करना आपसी संबंधों को और अधिक मजबूत करेगा। खांसी जुकाम जैसी हल्की फुल्की दिक्कत रहेगी। घरेलू इलाज से ही स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा। भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- ९
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
वृष (Taurus) 🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
काफी समय से कोई रुकी हुई पेमेंट या उधार दिया हुआ पैसा मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। किसी मुश्किल कार्य में नजदीकी मित्र का उचित सहयोग प्राप्त होगा। जमीन जायदाद संबंधी कोई काम भी संपन्न हो सकता है। कई बार जल्दबाजी अति उत्साह से बना बनाया काम बिगड़ सकता है , जिससे घर की सुख शांति भी प्रभावित होगी। पड़ोसियों के साथ संबंध खराब ना होने दें। वाहन या मशीन से संबंधी उपकरणों का प्रयोग ध्यान पूर्वक करें। व्यवसाय में अगर किसी के साथ पार्टनरशिप करने की योजना बना रहे हैं तो आज उस पर गंभीरता से अमल करें क्योंकि यह पार्टनरशिप फायदेमंद साबित हो सकती हैं। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी अपनी मनपसंद जगह स्थानांतरण मिल सकता है, इसलिए प्रयासरत रहें। पारिवारिक वातावरण प्रसन्नता पूर्ण रहेगा। तथा सबके साथ मनोरंजन व शॉपिंग संबंधी योजनाएं भी बनेगी। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु वर्तमान परिस्थितियों को नजरअंदाज ना करें। व्यायाम व योगा पर भी ध्यान दें। भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- ६
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मिथुन ( Gemini) 👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आप परिवार में कुछ समय से चल रही अव्यवस्था को दूर करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण नियम बनाएंगे। और इसमें कामयाबी भी मिलेगी। वाहन खरीदने संबंधी योजना बनेगी। घर के सभी सदस्यों के साथ धार्मिक स्थल मे जाने का प्रोग्राम बन सकता है। किसी बाहरी व्यक्ति से झगड़ा या अनुबंध जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। इसलिए फालतू के वाद-विवाद में ध्यान ना देकर अपने काम पर ही ध्यान केंद्रित रखें। आय के साधनों में कमी आएगी। परंतु धैर्य बनाकर रखना अति आवश्यक है। कार्यक्षेत्र में आपकी काबिलियत व योग्यता के बल पर महत्वपूर्ण अनुबंध प्राप्त होंगे। तथा कार्य विस्तार के लिए नई मशीनें भी लगाने का प्रोग्राम बनेगा। नौकरी में प्रमोशन तथा पदोन्नति के उचित योग बन रहे हैं।आपकी व्यस्तता की वजह से जीवनसाथी का घर की देखभाल पूरा सहयोग रहेगा। बच्चे भी अनुशासित बने रहेंगे। व्यसन तथा नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूर रहें। वर्तमान वातावरण की वजह से दिनचर्या व्यवस्थित रखना अति आवश्यक है। भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- ५
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
कर्क (Cancer) 🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
घर में नजदीकी रिश्तेदारों के आगमन से चहल-पहल रहेगी। तथा रोजमर्रा की थकान तथा व्यस्तता भरी दिनचर्या से राहत मिलेगी। विद्यार्थियों के पढ़ाई व कैरियर संबंधी समस्याओं का समाधान भी मिलेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद व कृपा बनी रहेगी। कोई नया निवेश करने से पहले अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लें। व्यर्थ के कार्यों में धन व्यय होने के योग प्रबलता से बने हुए हैं। लेकिन भावुकता आप की सबसे बड़ी कमजोरी है ध्यान रखें कि कोई आपका अनुचित फायदा उठा सकता है। कार्यक्षेत्र में प्रतिद्वंदी सक्रिय हो सकते हैं। आपकी जरा सी सावधानी बरतने से वह आप का अहित नहीं कर पाएंगे। इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि आपके सीक्रेट लीक ना हो। प्राइवेट नौकरी में लक्ष्यों को प्राप्त करने का दबाव रहेगा और आप सफल भी होंगे। घर का वातावरण सौहार्दपूर्ण व खुशनुमा रहेगा। मनोरंजन और आमोद समय व्यतीत होने से सभी अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे। किसी प्रकार का भी रिस्क लेने से बचें। चोट लगने की संभावना है। आज वाहन का प्रयोग भी नहीं करें तो अच्छा है। भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- ७
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
सिंह (Leo) 🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
जो काम पिछले काफी समय से रुके हुए थे वह आज आलू प्रयास से ही पूरे हो जाएंगे ।किसी रिश्तेदार से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलने से प्रसन्नता रहेगी। साथ घर के बड़े बुजुर्गों का सहयोग घर की व्यवस्था को उचित बनाकर रखेगा। बुरी नियत के लोगों तथा बुरी आदतों से दूरी बना कर रखना अति आवश्यक है। अन्यथा आपकी मानहानि और अपमान हो सकता है। अगर कोर्ट कचहरी संबंधी कोई मामला चल रहा है, उसे स्थगित ही रखें। व्यवसाय में अगर कुछ नवीनीकरण या विस्तार संबंधी योजना बन रही है तो उस पर अपना ध्यान केंद्रित रखें। इसमें उच्चाधिकारियों का भी मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त होगा। नौकरी में भी नए अवसर या ऑफर प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। पति-पत्नी के बीच छोटी बात को लेकर तकरार रहेगी। परंतु किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप अपने संबंधों में ना होने दें। बदलते मौसम का प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ सकता है इतनी लापरवाही ना बरतें। नियमित रूप से व्यायाम व योगा करते रहे। भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- ७
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰 
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
कन्या ( Virgo) 👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
राजनीतिक व सामाजिक गतिविधियों संबंधी दायरा बढ़ेगा। तथा नए महत्वपूर्ण संबंध भी स्थापित होंगे। लंबित पड़ी हुई योजनाएं क्रियान्वित करने का उचित समय है। बच्चों की गतिविधियों में भी आपका योगदान महत्वपूर्ण रहेगा। ध्यान रखें कि सामाजिक कार्यों के साथ-साथ पारिवारिक मुद्दों पर भी ध्यान देना आवश्यक है। घर से संबंधित काम रुकने से तनाव उत्पन्न हो सकता है। विद्यार्थी सोशल मीडिया तथा व्यर्थ के कार्यों से ध्यान हटाकर पढ़ाई में लगाएं। कार्यक्षेत्र पर कर्मचारियों व सहयोगीयों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। क्योंकि उनके किसी हरकत से आपको नीचा देखना पड़ सकता है। निवेश संबंधी कार्यों में कोई फैसला लेने से पहले उस पर सोच विचार अवश्य कर ले। पति-पत्नी में माधुर्य बना रहेगा। अविवाहितो के लिए विवाह संबंधी कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है। गैस व एसिडिटी जैसी हल्की-फुल्की समस्या रहेगी। हल्का और सुपाच्य भोजन ग्रहण करें। भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- ५
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
तुला (Libra) ⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
भवन निर्माण संबंधी रुके हुए मामले पुनः गति पकड़ेंगे। महत्वपूर्ण लोगों के साथ समय व्यतीत करने से आपके व्यक्तित्व मैं भी सकारात्मक बदलाव आएगा। किसी जरूरतमंद मित्र की सहायता करने से खुशी प्राप्त होगी। क्रोध व गुस्से को अपने ऊपर हावी ना होने दें। अन्यथा बना बनाया काम बिगड़ सकता है। किसी घनिष्ठ व्यक्ति से संबंधित अप्रिय घटना की सूचना मिलने से मन व्यथित रहेगा। व्यवसाय और नौकरी से संबंधित किसी भी कार्य प्रत्येक महत्वपूर्ण निर्णय स्वयं के द्वारा ही ले। क्योंकि काम की क्वालिटी में कमी आने से खामियाजा आपको ही भुगतना पड़ेगा। बॉस व अधिकारियों नाराजगी भी सहन करनी पड़ सकती हैं। पारिवारिक वातावरण सामान्य रहेगा। किसी विपरीत लिंगी क्योंकि मिलने से प्रसन्नता रहेगी। तथा आपसी घनिष्ठता और अधिक गहरी होगी। पेट से संबंधित समस्या या कमर दर्द जैसी तकलीफ रह सकती है। लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- ६
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
वृश्चिक (Scorpio) 🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
अचानक ही किसी नजदीकी मित्र या रिश्तेदार से मुलाकात रोजमर्रा की तनाव भरे माहौल से राहत देगी। तथा एक नई ऊर्जा ही महसूस करेंगे। जिस शुभ समाचार को प्राप्त करने के लिए आप प्रयासरत थे, आज वह समाचार आपको प्राप्त हो ही जाएगा। कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग आपके लिए परेशानी उत्पन्न कर सकते हैं, हालांकि आप उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। इन दिनों खर्चों की अधिकता रहेगी जिसकी वजह से कुछ महत्वपूर्ण काम रुक सकते हैं। व्यापार में नवीनीकरण तथा बदलाव संबंधी कुछ ठोस निर्णय लेंगे। काफी हद तक कामयाब भी रहेंगे। कोर्ट के संबंधों पर मामला चल रहा है तो आज उसके कार्यवाही को स्थगित ही रखें। पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा। बच्चों से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलने से प्रसन्नता भी रहेगी। इस समय कहीं सूजन अथवा यूरिन संबंधी इंफेक्शन होने की आशंका है। लापरवाही बिल्कुल ना बरतें और तुरंत इलाज लें। भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- ९
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹  
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
धनु ( Sagittarius) 🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
किसी महत्वपूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपनी पूरी ऊर्जा लगा देंगे और सफल भी रहेंगे। विद्यार्थियों को किसी इंटरव्यू या सम्मेलन में महत्वपूर्ण उपलब्धि की प्राप्ति होगी। कुल मिलाकर समय अनुकूल है ,इसका बेहतरीन सदुपयोग करें। पड़ोसियों के साथ किसी प्रकार का झगड़ा या कहासुनी होने की आशंका है, बेहतर रहेगा कि फालतू की गतिविधियों में अपना समय व्यर्थ ना करें। तथा अपने कार्यों में ही ध्यान केंद्रित रखें। आज व्यवसाय में एक के बाद एक परेशानियां महसूस होगी। आप अपना धैर्य व आत्मबल बनाकर रखें। समस्याओं का समाधान अवश्य प्राप्त होगा। किसी भी प्रकार के लेनदेन को आज स्थगित ठीक कर दे। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल में जाने का प्रोग्राम बनेगा। अध्यात्मिक गतिविधियों में रुचि लेने से सुकून और शांति प्राप्त होगी। एसिडिटी और गैस की समस्या रहेगी। ज्यादा गरिष्ठ और तला भुना भोजन खाने से परहेज करें। भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- ३
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मकर (Capricorn) 🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
अपनी राजनीतिक संबंधों को और अधिक मजबूत करें। क्योंकि महत्वपूर्ण उपलब्धियां आपका इंतजार कर रही है। इस समय ग्रह गोचर पूर्णता आपके पक्ष में हैं। किसी नजदीकी संबंधी के साथ महत्वपूर्ण मुद्दे पर भी विचार विमर्श हो सकता है। परंतु इस बात का भी ध्यान रखें कि राजनीति कार्य में आप की छवि खराब ना हो। इसके लिए नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से थोड़ी सी दूरी बनाकर रखें। संतान को प्रतिष्ठित कॉलेज में प्रवेश ना मिलने से चिंता रहेगी। व्यवसाय में विस्तार संबंधी जो योजनाएं बनाई है उस पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है। कोई बड़ा ऑर्डर या डील कैंसिल हो सकती हैं। किसी भी व्यक्ति पर अधिक विश्वास ना करें। ऑफिस का माहौल शांतिपूर्ण बना रहेगा। पति-पत्नी के बीच चल रहे मतभेदों का निराकरण होगा। घर की व्यवस्था भी सुचारू रूप से व्यवस्थित हो जाएगी। ज्यादा तनाव की वजह से सिर दर्द व एसिडिटी जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है। कुछ समय मेडिटेशन में भी व्यतीत करें। भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- ८
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
कुंभ ( Aquarius) 🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
पिछले कुछ समय से जो दीर्घकालीन योजनाएं बन रही थी और उन लक्ष्यों को हासिल करने का उत्तम समय है। आध्यात्मिक तथा सामाजिक गतिविधियों में भी व्यस्तता का आलम रहेगा। घर के बड़े बुजुर्गों की सेवा देखभाल में भी समय व्यतीत होगा। कुछ लोग आपके खिलाफ या साजिश रच सकते हैं। इसलिए अनजान व्यक्तियों वीडियो को नजरअंदाज ना करें। आर्थिक रूप से भी कुछ उलझन एवं समस्याएं उभर सकती हैं। आपने व्यवसाय की कार्यप्रणाली में जो परिवर्तन किया है उसके अब उचित परिणाम हासिल होने वाले हैं। अपने क्रोध व जल्दबाजी पर काबू रखें अन्यथा बना बनाया काम अंतिम क्षणों में अटक सकता है। पति-पत्नी के रिश्ते मधुर रहेंगे। परंतु घर में स्त्रियों के बीच कुछ टकराव होने की आशंका है। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु अपनी दिनचर्या व खानपान को उचित रखना अति आवश्यक है। भाग्यशाली रंग- बैंगनी, भाग्यशाली अंक- ८
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मीन (Pisces) 🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का ग्रह गोचर तथा भाग्य आपके पक्ष में पूरी तरह काम कर रहे हैं। अपने किसी प्रकार की भी समस्या का समाधान निकालने के लिए समय उत्तम है। इसलिए प्रयासरत रहे। युवा वर्ग को कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल होने से राहत महसूस करेंगे। परंतु आपकी भावनाओं व उदारता का गलत फायदा भी उठाया जा सकता है। इसलिए किसी के बाद भी संपर्क स्थापित करते समय सचेत रहना अति आवश्यक है। कोई महत्वपूर्ण वस्तु के ना मिलने से टेंशन भी रहेगी। भूमि तथा वाहन संबंधित व्यवसायिक गतिविधियों में सुधार आएगा। नौकरी और कार्यक्षेत्र में टारगेट पूरा करने का दबाव रहेगा। उच्चाधिकारियों के साथ संबंधों में कुछ कड़वाहट भी आ सकती है। जीवन साथी के साथ घूमने फिरने तथा रोमांटिक गतिविधियों में समय व्यतीत होगा। परिवार में किसी व्यक्ति के सगाई या विवाह से संबंधित योजना भी बनेगी। गर्मी के वजह से पाचन शक्ति के बिगड़ने जेसी परेशानी रहेगी। तरल पदार्थ का अधिक से अधिक सेवन करें। भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- ३
〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
 :- तीर्थस्थानम् :-
मनकुला विनायगर मंदिर, पुडुचेरी :- 
पुदुचेरी स्थित गणपति के मनाकुला विनायगर मंदिर के बारे में प्रसिद्ध है की 1666 में यहां फ्रांसीसियों के आने से भी पहले इस मंदिर का निर्माण हुआ था। अपने र्निमाण के समय के हिसाब से मनाकुला विनायगर मंदिर भारत के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक माना जाता है। इस मंदिर की दीवारों पर प्रसिद्ध चित्रकारों ने गणेश जी के जीवन से जुड़े दृश्य चित्रित किए हैं, जिनमें गणेश जी के जन्म से विवाह तक की अनेकों कथायें छिपी हुई हैं। शास्त्रों में गणेश के जिन 16 रूपों की चर्चा है वे सभी मनाकुला विनायगर मंदिर की दीवारों पर नजर आते हैं।इस मंदिर का मुख सागर की तरफ है इसीलिए इसे भुवनेश्वर गणपति भी कहा गया है। तमिल में मनल का मतलब बालू और कुलन का मतलब सरोवर होता है। प्राचीन कथाओं के अनुसार पहले यहां गणेश मूर्ति के आसपास ढेर सारी बालू थी, इसलिए ये मनाकुला विनायगर कहलाने लगे।
इस मंदिर में फ्रांसीसी शासन के दौरान कई बार इस मंदिर पर हमले के प्रयास हुए और कई बार मंदिर में स्‍थापित गणपति प्रतिमा को समुद्र में डुबोया गया, पर हर बार यह अपने स्थान पर वापस आ जाती थी। कई बार मंदिर की पूजा में व्यवधान डालने की कोशिश भी की गई, लेकिन गणपति का यह मंदिर अपनी पूर्ण प्रतिष्ठा के साथ आज भी शान से खड़ा हुआ है। इस मंदिर में टनों सोना मौजूद है। करीब 8,000 वर्ग फुट क्षेत्र में बने इस मंदिर की आंतरिक साज सज्जा में भी स्वर्ण जड़ा है। साथ ही मुख्य गणेश प्रतिमा के अलावा 58 तरह की गणेश मूर्तियां स्थापित की गई हैं। मंदिर की सभी दीवारों पर प्रसिद्ध चित्रकारों ने गणेश जी के जीवन से जुड़े छोटे तथ्य सजाये हैं। मंदिर में गणेश जी का 10 फीट ऊंचा भव्य रथ भी है। इसमें भी लगभग साढ़े सात किलोग्राम सोने का इस्तेमाल हुआ है। हर साल विजयादशी के दिन गणेश जी इसी रथ पर सवार होकर विहार करते हैं। हर साल अगस्त-सितंबर महीने में मनाया जाने वाला ब्रह्मोत्सव यहां का मुख्य त्योहार है, जो 24 दिनों तक चलता है।
〰〰〰〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
:- सुभाषितम् :- 
बलवानप्यशक्तोऽसौ
धनवानपि निर्धनः।
श्रुतवानपि मूर्खोऽसौ
यो धर्मविमुखो जनः।।
अर्थात्- जो व्यक्ति धर्म (कर्तव्य) से विमुख होता है वह (व्यक्ति) बलवान् हो कर भी असमर्थ, धनवान् हो कर भी निर्धन तथा ज्ञानी होकर भी मूर्ख होता है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
 🌹🙏 भवतां भवतीनाञ्च दिवसं शुभं भवतु 🙏🌹
 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
  🌹🌹🌹 वेदवेदाङ्गनीडम् 🌹🌹🌹
            डॉ. राकेश गौतम
      चलभाष- 7503523726
  ईमेल- vedvedangnidam@gmail.com 
कुण्डली निर्माण एवं कुण्डली विषय में जानने के लिए जन्म विवरण : 
https://forms.gle/hacufvDzz2nTd6iV7