🌹🌹🕉 श्रीमधुर-महागणपतये नमः🕉🌹🌹
🌹🌹🌹🌄सुप्रभातम्🌄🌹🌹🌹
🗓अद्यतनं पञ्चाङ्गं ज्योतिषविचारश्च🗓
🌻 रविवार, 16 अक्टूबर 2022 🌻
सूर्योदय: 🌄 05:57
सूर्यास्त: 🌅 17:30
चन्द्रोदय: 🌝 22:16
चन्द्रास्त: 🌜 11:48
🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞
कलियुग 👉 5123
शक संवत् 👉 1944
विक्रम संवत् 👉 2079
संवत्सर नाम 👉 राक्षस
अयनम् 🌕 दक्षिणायणम्
गोलम् 🌕 उत्तरगोलम्
ऋतु: ⛈️ शरद्
🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞
मास 👉 कार्तिक
पक्षः 👉 कृष्ण
तिथिः 👉 षष्ठी - 07:03 तक
नक्षत्रम् 👉 आर्द्रा - 02:15, अक्टूबर 17 तक
योगः 👉 परिघ - 15:09 तक
प्रथम-करणम् 👉 वणिज - 07:03 तक
द्वितीय-करणम् 👉 विष्टि - 20:15 तक
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗🌖🌗🌖
सूर्य 🌟 कन्या
चंद्र 🌟 मिथुन
मंगल 🌟 मिथुन ♦️ उदय / मार्गी
बुध 🌟 कन्या ♦️ उदय / मार्गी
गुरु 🌟 मीन ♦️ उदय / वक्री
शुक्र 🌟 कन्या ♦️ अस्त / मार्गी
शनि 🌟 मकर ♦️ उदय / वक्री
राहु 🌟 मेष
केतु 🌟 तुला
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
॥ शुभाशुभ मुहूर्त विचार॥
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳⏳⏲⏳⏲⏳⏲
अमृत-कालम् 👉 15:03 से 16:50
राहुकालम् 👉 16:03 से 17:30
दिशाशूलम् 👉 पश्चिम
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
॥ तिथि-विशेषः - पर्वाणां पूजनमुहूर्तः॥
🗓📆🗓📆🗓📆🗓📆
भद्रा, त्रिपुष्कर योग, रवि योग, आडल योग
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
उदय-लग्न मुहूर्त
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
कन्या - 03:54 से 06:06
तुला - 06:06 से 08:23
वृश्चिक - 08:23 से 10:40
धनु - 10:40 से 12:45
मकर - 12:45 से 14:30
कुम्भ - 14:30 से 16:00
मीन - 16:00 से 17:29
मेष - 17:29 से 19:07
वृषभ - 19:07 से 21:04
मिथुन - 21:04 से 23:18
कर्क - 23:18 से 01:36, अक्टूबर 17
सिंह - 01:36, अक्टूबर 17 से 03:50, अक्टूबर 17
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
शनि की साढे साती
(19 फरवरी 2023)
धनु ♦️ पादः
मकर ♦️ हृदयम्
कुम्भ ♦️ शिरः
-------------------------
शनि की ढैया
कर्क ♦️ वृश्चिक
♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
अद्यतनं चन्द्रानुसारं राशिफलम्
🐐🐂👫🦀🦁👩⚖️🦂🏹🐊🍯🐳
मेष (Aries) 🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज ग्रह स्थितियां बेहतरीन बनी हुई है। मानसिक शांति रहेगी। आप अपने आत्मविश्वास और मनोबल के सहारे किसी विशेष लक्ष्य को प्राप्त करने में समर्थ रहेंगे। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात भी आपकी आर्थिक स्थिति को और अधिक बेहतर बनाएगी। किसी मित्र अथवा पड़ोसी के साथ कलह अथवा वाद विवाद जैसी स्थिति बन रही है। इसलिए बेहतर होगा कि दूसरों के मामले में ना ही उलझे। अपनी बातचीत के लहजे में थोड़ी नरमी लाना आवश्यक है। व्यर्थ के कार्यों में भी खर्चा अधिक रहेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में पार्टनरशिप से जुड़े विवादों का समाधान होगा। संबंध दोबारा मधुर होंगे। कोई व्यापारिक नया एग्रीमेंट हो सकता है। उसकी शर्तों पर पूर्ण रूप से अध्ययन करना अति आवश्यक है। पति-पत्नी के बीच सामंजस्य मधुर बना रहेगा। लेकिन बच्चे की किसी समस्या को लेकर तनाव रह सकता है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु अपनी दिनचर्या और खानपान को संयमित रखना अति आवश्यक है। भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- ५
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
वृष (Taurus) 🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
घर में किसी प्रिय मित्र के आगमन से खुशी महसूस होगी। तथा परिवार के साथ घूमने फिरने और मौज मस्ती में भी समय व्यतीत होगा। कुछ नई योजनाओं पर गंभीरतापूर्ण विचार विमर्श होगा। जो कि भविष्य में लाभदायक साबित होगी। आपके स्वभाव में भावुकता होने की वजह से छोटी सी नकारात्मक बात भी आपको दुखी कर सकती हैं। जिसका असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा आय के साथ-साथ खर्चों की भी अधिकता रहेगी, इसलिए अपने बजट का अवश्य ध्यान रखें। व्यापार में आज भी महत्वपूर्ण निर्णय स्थगित रखें। छोटी सी गलती बहुत बड़े नुकसान का कारण बन सकती हैं। बेहतर होगा कि अपने कार्यों में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। युवा वर्ग को जॉब संबंधी उचित अवसर प्राप्त होंगे। ध्यान रखें कि जीवन साथी के साथ किसी भी बात को लेकर तकरार उत्पन्न ना हो। अपने व्यवहार को सकारात्मक बनाकर रखें। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु बदलते मौसम से अपना बचाव अवश्य करें। भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- ६
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मिथुन ( Gemini) 👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपकी प्रभावशाली वाणी और उत्तम व्यक्तित्व का सकारात्मक प्रभाव दूसरे लोगों पर पड़ेगा। विद्यार्थियों तथा युवा वर्ग को प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने की उत्तम संभावनाएं हैं। इसलिए पूरी तरह एकाग्र चित्त होकर अपने लक्ष्य के प्रति ध्यान लगाएं। कभी-कभी बहुत अधिक जल्दबाजी व उत्तेजना की वजह से स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है। किसी नजदीकी रिश्तेदार से मनमुटाव होने की आशंका भी बन रही है। सुख सुविधा संबंधी कार्यों में भी अधिक खर्चा होगा। किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात आपके व्यवसाय में सहायक साबित होगी। किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त करें। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को अपने उचित कार्य की वजह से सम्मान भी प्राप्त होगा। अत्यधिक व्यस्तता के कारण पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ समय व्यतीत नहीं कर पाएंगे। परंतु घर के बुजुर्गों का स्नेह एवं आशीर्वाद घर के वातावरण को सुखमय बनाकर रखेगा।, स्वास्थ्य ठीक रहेगा। कफ प्रवृत्ति के लोग वर्तमान मौसम से सावधानी बरते। भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- ३
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
कर्क (Cancer) 🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आपकी सकारात्मक व संतुलित सोच द्वारा योजनाबद्ध तरीके से सभी कार्य संपन्न होते जाएंगे। आज का ग्रह गोचर आपके लिए अप्रत्याशित लाभ की स्थितियां बना रहा है। इसलिए समय का भरपूर सहयोग करें। किसी अनजान व्यक्ति से पैसे संबंधी लेनदेन को लेकर कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। लेकिन समय रहते सब ठीक भी हो जाएगा, इसलिए अधिक चिंता ना करें। इनकम के साथ-साथ खर्चों की भी अधिकता रहेगी। आज व्यावसायिक गतिविधियां मंद रहेंगी। आप अपनी ताकत के दम पर आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में सक्षम रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों को टारगेट पूरा करने पर सीनियर अफसरों से संबंध मजबूत होंगे। परिवार के साथ शॉपिंग करना उनके साथ कुछ समय व्यतीत करना संबंधों को और अधिक खुशनुमा बनाएगा। तथा घर का वातावरण भी सुखद रहेगा। गले और छाती में कफ खांसी की वजह से इन्फेक्शन महसूस हो सकता है। लापरवाही ना बरतें और उचित इलाज ले। भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- ४
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
सिंह (Leo) 🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज अधिकतर समय परिवार के साथ हंसी-मजाक व मनोरंजन में व्यतीत होगा। घर में मेहमानों के आगमन से चहल-पहल रहेगी, और व्यस्तता भरी दिनचर्या से राहत मिलेगी। आप अपने अंदर उत्साह और ताजगी महसूस करेंगे। घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर कुछ टेंशन रह सकती हैं। तथा अस्पताल के भी चक्कर लग सकते हैं। खर्च करते समय अपने बजट को नजरअंदाज ना करें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है। वर्तमान व्यवसाय के अलावा अन्य क्षेत्रों पर भी अपना ध्यान केंद्रित रखें। नई उपलब्धियां मिलने की संभावना है। मशीनरी व उपकरण संबंधित बिजनेस में किसी तरह की दिक्कत उत्पन्न हो सकती हैं। घर का वातावरण सुखद और खुशनुमा रहेगा। मनोरंजन और आमोद प्रमोद मैं समय व्यतीत होने से सभी सदस्य तरोताजा महसूस करेंगे। आज किसी भी प्रकार की रिस्क लेने की प्रवृत्ति से दूर रहे, चोट लगने की संभावना है। बेहतर होगा कि आज वाहन का इस्तेमाल नहीं करें। भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- ७
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
कन्या ( Virgo) 👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आप किसी भी मुश्किल काम को सोच समझकर व शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने में समर्थ रहेंगे। आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यों के प्रति आपका रुझान रहेगा। आपका विनम्र स्वभाव संबंधियों व समाज में सम्मान दायक होगा। किसी नजदीकी व्यक्ति से अचानक ही किसी मुद्दे पर वाद विवाद उत्पन्न हो सकता है। जिसकी वजह से आपकी मानहानि होने की आशंका है। दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें और ना ही उलझे ,अन्यथा बैठे-बिठाए किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं। व्यावसायिक कामों में बहुत अधिक चौकन्ना रहने की आवश्यकता है। थोड़ी सी असावधानी या गलती का बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। लोग आपकी विनम्रता का गलत फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। जीवन साथी के साथ संबंध मधुरता पूर्ण रहेंगे। कोई पुरानी दोस्ती प्रेम संबंधों में परिणित हो सकती हैं। बदलते मौसम का नकारात्मक प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। इसलिए लापरवाही ना बरतें। अपनी दिनचर्या संयमित रखें। भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- ५
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
तुला (Libra) ⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
किसी भी कार्य को करने से पहले उसके सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर विचार कर ले, इससे काफी चीजें आपके पक्ष में सुचारू रूप से संपन्न होती जाएंगी। धर्म कर्म और आध्यात्मिक कार्यों के प्रति भी आस्था रहेगी। ध्यान रखें किसी नजदीकी मित्र या पड़ोसी के साथ छोटी सी बात को लेकर संबंध बिगड़ सकते हैं। भूमि संबंधी कार्याे में अधिक लाभ की उम्मीद ना करें, क्योंकि ज्यादा की चाह में नुकसान ही होगा। व्यवसाय में जो कुछ बदलाव लाने की योजनाएं बनाई है, उन्हें क्रियान्वित करने का उचित समय आ गया है। इससे कार्यप्रणाली में सुधार आएगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के ऊपर काम की अधिकता की वजह से तनाव रह सकता है। पारिवारिक जीवन सुख में रहेगा। तथा प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी। सुखद अनुभूति आपको अपने काम के प्रति एकाग्रता रखने में एनर्जी प्रदान करेगी। किसी प्रकार की इन्फेक्शन होने की स्थिति बन रही है। इसलिए अपना इम्यून सिस्टम स्ट्रांग बनाकर रखें। भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- ६
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
वृश्चिक (Scorpio) 🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
विद्यार्थियों की पढ़ाई या कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान होगा। आपको अपनी क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल करने की आवश्यकता है, इससे आपको सुखद परिणाम हासिल होंगे। संतान की शिक्षा संबंधी सफलता से परिवार में उत्सव भरा माहौल रहेगा। अपरिचित व्यक्तियों पर बिल्कुल भी भरोसा ना करें, अन्यथा आपका नुकसान हो सकता है। संतान का कोई जिद्दी व अड़ियल रवैया आपके लिए चिंता का कारण भी बनेगा। इसलिए परिवार में उचित सामंजस्य और डिसिप्लिन बना कर रखना अति आवश्यक है। व्यापार में जो विस्तार संबंधी योजनाएं काफी समय से रुकी हुई थी। आज उन्हें पूरा करने का उचित समय आ गया है। कोई बड़ा ऑर्डर भी मिलने की संभावना है। आर्थिक स्थिति में किसी प्रकार के नुकसान होने की आशंका बन रहे हैं। प्रेम प्रसंग मर्यादा पूर्ण रहेंगे। किसी तीसरे व्यक्ति के कारण पति-पत्नी में तनाव उत्पन्न हो सकता है, इसलिए सचेत रहें। जोड़ों में दर्द एवं वायु विकार जैसी परेशानी रहेगी। ज्यादा गरिष्ठ और तैलीय भोजन के सेवन से परहेज करें। भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- ९
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
धनु ( Sagittarius) 🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
कहीं से कोई रुका हुआ या उधार दिए हुए पैसे की वापसी संभव है। इसलिए आर्थिक गतिविधियों पर अपना ध्यान विशेष रुप से केंद्रित रखें। येन केन प्रकारेण आप अपना निकालने में सक्षम रहेंगे। किसी सम्मान समारोह में जाने का निमंत्रण मिल सकता है। कभी-कभी मन में निराशाजनक व नकारात्मक विचारों की स्थिति रह सकती हैं। पैसा आने से पहले जाने का भी रास्ता तैयार रहेगा ।ध्यान रखें ,किसी नजदीकी मित्र से संबंध खराब हो सकते हैं। जिसकी वजह से आपका मन व्यथित रहेगा। बिजनेस में नए प्रस्ताव मिलेंगे। मेहनत के भी अनुकूल परिणाम हासिल होंगे। निवेश जैसी गतिविधियों में पैसा लगाने का उचित समय है। सरकारी सेवारत व्यक्तियों के लिए भी कुछ शुभ समाचार मिलने की स्थिति बन रही है। घरेलू जीवन में एक के बाद एक परेशानी आएगी जिसकी वजह से तनाव रहेगा। परंतु स्थितियों को संभालने का दायित्व भी आपको ही निभाना पड़ेगा इसलिए प्रयासरत रहे। मानसिक तनाव की वजह से हार्माेन संबंधी बदलाव महसूस करेंगे। योगा तथा मेडिटेशन पर अधिक ध्यान दें। भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- ३
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मकर (Capricorn) 🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज रुके हुए या उधार दिए हुए पैसे की वापसी आसानी से हो सकती है। इसलिए अपना पूरा ध्यान पेमेंट आदि एकत्रित करने में केंद्रित करें। आप अपनी वाकपटुता और कार्य क्षमता द्वारा किसी भी काम को निकलवाने में सक्षम रहेंगे। किसी नजदीकी मित्र से संबंध खराब होने के योग बन रहे हैं, इसलिए दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें और थोड़ा धैर्य बनाकर ही बात करना उचित रहेगा। पैसा आने के साथ-साथ खर्चों की भी स्थिति बनी रहेगी। भरोसेमंद लोगों से नए और महत्वपूर्ण प्रस्ताव मिलेंगे। इससे आर्थिक स्थिति काफी हद तक बेहतर होगी। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को तबादले संबंधी कोई मन मुताबिक शुभ समाचार मिलने से प्रसन्नता रहेगी। पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। विवाहेतर संबंधों में अपना समय व्यर्थ ना करें, इसका दुष्प्रभाव आपके घर और व्यवसाय दोनों जगह पड़ सकता है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। तनाव की वजह से ब्लड प्रेशर व सिर दर्द जैसी समस्या रह सकती हैं। भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- ८
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
कुंभ ( Aquarius) 🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
घर में नजदीकी रिश्तेदारों के आगमन से उत्सव भरा माहौल रहेगा। तथा किसी अविवाहित सदस्य के लिए अच्छा रिश्ता भी आने की संभावना है। रिश्तेदारों के साथ मेलजोल तथा आपसी विचारों का आदान-प्रदान दिनचर्या में कुछ सकारात्मक परिवर्तन लाएगा। बच्चों पर कठोर नियंत्रण ना करके उन्हें भी अपने इच्छा अनुसार दिन व्यतीत करने की आजादी दें। आपकी इगो व गुस्से की वजह से माहौल थोड़ा अस्त-व्यस्त हो सकता है, इस बात का विशेष ध्यान रखें। आज फोन कॉल द्वारा कोई व्यवसायिक महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होगी। संपर्क सूत्र तथा मीडिया के माध्यम से आपको कहीं उचित अवसर प्राप्त होंगे। जो कि भविष्य में बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे। नौकरीपेशा लोगों का भी ऑफिस में उचित तालमेल बना रहेगा। जीवन साथी के साथ संबंधों में मधुरता रहेगी। प्रेम संबंधों में किसी छोटी सी बात को लेकर खटास उत्पन्न हो सकती हैं, इसलिए सावधान रहें। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी भी प्रकार की चिंता ना करें। परंतु लापरवाही भी करना उचित नहीं है। भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- ८
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मीन (Pisces) 🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज दोपहर बाद परिस्थितियां आपके पक्ष में कुछ अप्रत्याशित लाभ लेकर आ रही हैं। किसी राजनीतिक या प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा आपको कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल होने वाली है। कोई कोर्ट कचहरी संबंधी फैसला भी आप के हक में हो सकता है। ध्यान रखें कि आपकी कोई भी योजना सार्वजनिक ना वरना कोई अन्य व्यक्ति गलत भावना से इसका फायदा उठा सकता है। युवा वर्ग फालतू कामों में अपना टाइम व्यर्थ ना करके अपने भविष्य संबंधी रूपरेखा को तैयार करने में लगाएं। मार्केटिंग संबंधी कामों को सावधानी से करें। किसी बाहरी व्यक्ति की सलाह के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं। नौकरी पेशा व्यक्ति पेपर बातों को बहुत ही ध्यान पूर्वक करें। जरा सी गलती से बॉस व उच्चाधिकारियों से संबंध खराब हो सकते हैं। पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा। प्रेम संबंधों में भी पारिवारिक स्वीकृति मिलने से विवाह में परिणित होने के अवसर बनेंगे। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। परंतु परेशान होने वाली बात नहीं है सब जल्दी ठीक हो जाएगा। भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- ३
〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
:- तीर्थस्थानम् :-
मधुर महागणपति मंदिर, केरल :-
मधुर महागणपति मंदिर केरल में मधुरवाहिनी नदी के तट पर स्थित है। यह मंदिर केरल के कासरगोड शहर से करीब 7 किमी दूर स्थित है। इसका नाम मधुर श्री मदनंतेश्वर-सिद्धिविनायक है लेकिन इसे मधुर महागणपति भी कहा जाता है। कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण 10वीं शताब्दी में हुआ था।
इस मंदिर से जुड़ी कथा यह है कि पहले ये मंदिर भगवान शिव का हुआ करता था, परंतु प्राचीन कथा के अनुसार पुजारी के बेटे ने यहां भगवान गणेश की प्रतिमा का निर्माण किया। पुजारी का ये बेटा छोटासा बच्चा था। कहते हैं कि खेलते-खेलते मंदिर के गर्भगृह की दीवार पर बनाई हुई उसकी प्रतिमा का धीरे-धीरे आकार बढ़ाने लगा। वो हर दिन बड़ी और मोटी हो जाती थी। उसी समय से ये मंदिर भगवान गणेश का विशेष मंदिर हो गया। इस मंदिर में एक तालाब है जिसे औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है।
इस मंदिर में एक विशेष त्योहार मनाया जाता है। यह त्योहार मुदप्पा है। इस त्योहार में गणेशजी की प्रतिमा को मीठे चावल और घी के मिश्रण से ढक दिया जाता है। इस दौरान बप्पा के दर्शन के लिए हजारों भक्त आते हैं। मान्यता है कि इस मंदिर में गणेश जी से जो भी मांगा जाता है वो मनोकामना पूरी होती है। बप्पा अपने द्वार से किसी को भी खाली हाथ जाने नहीं देते हैं।
〰〰〰〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
:- सुभाषितम् :-
मातृष्वसा मातुलानी
श्वश्रूरथ पितृस्वसा।
संपूज्या गुरुपत्नीवत्
समास्ता गुरुभार्यया।।
अर्थात्- मौसी, मामी, सास और बुआ यह सब गुरुपत्नी (गुरुमाता) जैसी पूज्या हैं; अतः गुरुपत्नीवत् इन सभी का आदरसत्कार करना चाहिये।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🙏 भवतां भवतीनाञ्च दिवसं शुभं भवतु 🙏🌹
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹🌹🌹 वेदवेदाङ्गनीडम् 🌹🌹🌹
डॉ. राकेश गौतम
चलभाष- 7503523726
ईमेल- vedvedangnidam@gmail.com
कुण्डली निर्माण एवं कुण्डली विषय में जानने के लिए जन्म विवरण :
https://forms.gle/hacufvDzz2nTd6iV7